सिवानः बिहार के सिवान जिले में कुआं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना सिवान के असांव थाना क्षेत्र की है. मृत युवक की पहचान झंडा छपरा निवासी रामनाथ के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी. कुआं में डूबने की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे. आनन फानन में रोहित को निकालकर सिवान सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
इसे भी पढ़ेंः Siwan News: रिल्स बनाना युवक को पड़ा महंगा, शॉट लेने के लिए नदी में कूदते ही हुआ लापता, तलाश जारी
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि असांव थाना क्षेत्र के झंडा छपरा निवासी रोहित कुमार कुएं के पास खड़ा होकर नहा रहा था. कुआं में बाल्टी डालकर पानी निकाल रहा था तभी उसका पैर फिसल गया. वह कुएं में गिर गया. कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. उसको बचाने का प्रयास किया तब तक उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आसांव थाना प्रभारी बिपिन कुमार मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पासपोर्ट बनवाने के लिए आया थाः लोगों ने बताया कि रोहित कुमार पुणे में रहकर काम करता था. उसकी उम्र करीब 23 वर्ष थी. विदेश में काम करने के लिए जाने की तैयारी कर रहा था. इसके लिए पासपोर्ट बनवाने सिवान आया था. आज कुएं के पास खड़े होकर नहाना उसको भारी पड़ गया. पैर फिसलने के कारण कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोगों ने बताया कि रोहित कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था.