सीवान (महाराजगंज): रफ्तार के कहर ने फिर एक युवक की जान ले ली है. ताजा मामला छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर धनौती लाइन होटल के पास का है. जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने एक साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में साईकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ेंः कटिहारः 2 बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
फेरी का काम करता था युवक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक फेरी का काम करता था. वह दरौंदा से कपड़ा बेचकर सीवान अपने डेरा लौट रहा था. इसी बीच धनौती गांव के पास सीवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो युवक को रौंदते हुए ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं बोलेरो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: एनएच 30 पर हुआ बड़ा हादसा, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगा दी आग
यूपी का निवासी था मृतक
युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जंगराबाद थाना क्षेत्र के तिलौतपुर गांव निवासी अफसर अली के पुत्र अलीम आरिफ के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि युवक रोजी-रोटी के लिए अपने दोस्तों के साथ बिहार आकर कपड़े के फेरी का काम करता था. और सीवान जिले के खुरर्माबाद में किराए के मकान में रह कर कमाई करता था.