ETV Bharat / state

सिवान में हाथ में पटाखा फटने से युवक की मौत, विसर्जन के दौरान हुआ हादसा - Firecracker Burst in Youth Hand in Siwan

सिवान में विसर्जन के दौरान पटाखा फटने से एक युवक की मौत हो गई. पटाख युवक के हाथ में ही फट (Firecracker Burst in Youth Hand in Siwan) गया. मृतक आतिशबाज का काम करता था.

सिवान में हाथ में पटाख फटने से युवक की मौत
सिवान में हाथ में पटाख फटने से युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 10:20 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान जिले में पटाखा फटने से एक युवक की मौत हौ गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान हाथ में पटाखा फट जाने के कारण हादसा (Youth Died due to Firecracker Explosion in Siwan ) हुआ और युवक की मौत हो गई. पटाखा फटने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था. जब उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना मैरवा की है और मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के मिसकरही गांव के जैनुद्दीन मियां के रूप में की गई है. वह आतिशबाज था और शादी-विवाह में पटाखा जलाने का काम करता था.

ये भी पढ़ेंः सिवान में मौत का पीछा: बाइक छीनने के लिए पीछे पड़े थे बदमाश, तभी हो गए हादसे का शिकार

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसाः मूर्ति विसर्जन के दौरान आतिशबाज के हाथ में पटाखा फट जाने के कारण कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद जब घायल अवस्था में जैनुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को जिले में मूर्ति विसर्जन हो रहा था. उसी में एक युवक अपने हाथों में पटाखा लेकर फोड़ रहा था और तरह तरह की कलाबाजी के साथ पटाखा फोड़ रहा था. तभी अचानक आलू बम (पटाखा) फोड़ते समय उसके हाथ में फट गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में मेले में मौजद लोगों ने उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक शादी विवाह में पटाखा फोड़ने का करता था कामः मैरवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान जिसकी मौत हुई वह आतिशबाज का काम करता था. मृतक जैनुद्दीन मियां शादी विवाह में पटाखा फोड़ने का काम करता है. इसमें वह तरह-तरह की कलाबाजियों के साथ पटाखा फोड़कर लोगों को अकर्षित करता था. आखड़ा समिति के लोगों ने उसे पटाखा फोड़ने के लिए रखा था. उसी बीच अखड़ा में भी वैसा ही कर रहा था. तभी अचानक पटाखा उसके हाथ में ही फट गया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक जैनुद्दीन मियां के सात बच्चे हैं. इनमें चार बेटी व तीन बेटा है और मृतक अकेला अपने घर का कमाऊ शख्स था, जो अपने परिवार का भरण पोषण करता था. फिलहाल परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

सिवानः बिहार के सिवान जिले में पटाखा फटने से एक युवक की मौत हौ गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान हाथ में पटाखा फट जाने के कारण हादसा (Youth Died due to Firecracker Explosion in Siwan ) हुआ और युवक की मौत हो गई. पटाखा फटने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था. जब उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना मैरवा की है और मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के मिसकरही गांव के जैनुद्दीन मियां के रूप में की गई है. वह आतिशबाज था और शादी-विवाह में पटाखा जलाने का काम करता था.

ये भी पढ़ेंः सिवान में मौत का पीछा: बाइक छीनने के लिए पीछे पड़े थे बदमाश, तभी हो गए हादसे का शिकार

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसाः मूर्ति विसर्जन के दौरान आतिशबाज के हाथ में पटाखा फट जाने के कारण कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद जब घायल अवस्था में जैनुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को जिले में मूर्ति विसर्जन हो रहा था. उसी में एक युवक अपने हाथों में पटाखा लेकर फोड़ रहा था और तरह तरह की कलाबाजी के साथ पटाखा फोड़ रहा था. तभी अचानक आलू बम (पटाखा) फोड़ते समय उसके हाथ में फट गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में मेले में मौजद लोगों ने उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक शादी विवाह में पटाखा फोड़ने का करता था कामः मैरवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान जिसकी मौत हुई वह आतिशबाज का काम करता था. मृतक जैनुद्दीन मियां शादी विवाह में पटाखा फोड़ने का काम करता है. इसमें वह तरह-तरह की कलाबाजियों के साथ पटाखा फोड़कर लोगों को अकर्षित करता था. आखड़ा समिति के लोगों ने उसे पटाखा फोड़ने के लिए रखा था. उसी बीच अखड़ा में भी वैसा ही कर रहा था. तभी अचानक पटाखा उसके हाथ में ही फट गया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक जैनुद्दीन मियां के सात बच्चे हैं. इनमें चार बेटी व तीन बेटा है और मृतक अकेला अपने घर का कमाऊ शख्स था, जो अपने परिवार का भरण पोषण करता था. फिलहाल परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 8, 2022, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.