सिवान: बिहार के सिवान युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार (Crime In Siwan) किया गया है. वह मूर्ति विसर्जन के दौरान लोडेड पिस्टल लहराते हुए सरेआम घूम रहा था. इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested In Siwan) कर लिया. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव की है.
यह भी पढ़ें: रोहतास में एसिड अटैक का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भाई-बहन के ऊपर फेंका था तेजाब
पिस्टल लेकर भीड़ में घुसा युवक: जानकारी के मुताबिक हुसैनगंज के छपिया पंचायत के जुड़कन सहित अन्य गांवों में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हो रहा था. सभी लोग घाट पर माता की अंतिम विदाई की इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक अपने हाथ में लोडेड पिस्टल लेकर भीड़ में घुस गया. अनुमान लगाया जा रहा कि वह किसी की हत्या करने के लिए आया था. लेकिन जिसकी हत्या करनी थी वह शख्स उसे दिखा नहीं, जिसकी वजह से वह भीड़ में उसे काफी देर तक खोजता रहा.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में जूस कारोबारी ज्योति रंजन मर्डर केस में बिहार से 2 शूटर गिरफ्तार
पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार: इसकी जानकारी किसी ने हुसैनगंज थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल के साथ उसे दबोच लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सलोनोपुर निवासी छोटे लाल यादव का भतीजा 19 वर्षीय नीतीश यादव के रूप में हुई है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि वह पिस्टल लेकर किस लिए आया था. इस मामले में हुसैनगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि एक संदिग्ध युवक को हथियार के साथ पकड़ा गया.