सिवानः बिहार के सिवान में एक महिला का शव मिलने से इलाके सनसनी फैल (Women Murdered In Siwan Dead Body Found In House) गई. घर के भीतर एक बोरे में शव रखा हुआ था. महिला का शव सिवान व्यापार मंडल के पास एक किराये के मकान में पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृत महिला का मायका बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर है. वहीं उसकी शादी रघुनाथपुर में हुई थी. विवाद के बाद पति से तलाक का केस चल रहा था. पति 4 सालों से खाड़ी देश (गल्फ कंट्री) में रह रहा है. मृत महिला किराये के मकान में अकेली रहती थी.
पढ़ें-बालू माफियाओं का फिर दिखा तांडव, चेकपोस्ट पर तैनात दो कर्मचारियों को मारी गोली
पति से चल रहा तलाक का केसः मृत महिला की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी रामनाथ की 24 वर्षीय पुत्री के सीमा देवी रूप में की गयी है. वहीं उसकी शादी रघुनाथपुर निवासी अजय चौहान से हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच विवाद होते रहता था. इसके बाद पति ने कोर्ट में तलाक का केस कर दिया था. कोर्ट केस के बाद महिला अकेले रह रही थी.
बहन ने बोरे में देखा शवः स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला सिमा देवी की एक बहन उससे मिलने उसके घर पर पहुंची थी. जब वह घर के भीतर गई तो देखा कि एक बोरे में उसकी बहन का शव रखा हुआ है. यह देखकर वह हैरान रह गई और शोर मचाने लगी. आसपास के लोग जब घर के भीतर गये तो लोग भी सकते में आ गये.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शवः मौके से ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में मृत महिला की बहन के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. हत्या की जानकारी मिलने के बाद मृत महिला के कई परिजन भी थाना पहुंचे हुए हैं. वहीं आसपास के लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि कोई लड़का नियमित रूप से महिला से मिलने आता था. वहीं कुछ लोग पति पर शंका कर रहे हैं. पुलिस जांच के बाद ही मामल स्पष्ट हो पायेगा.
पढ़ें-बेगूसराय : 24 घंटे में गोलीबारी की 4 घटनाएं, 1 की मौत, 3 की हालत नाजुक
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP