सिवान: पुलिस लाइन से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली है. उसने बंद कमरे में खुदकुशी की है. जिसका शव अभी भी कमरे बंद है. इस खबर से पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है.
मृत महिला पुलिसकर्मी बिहार के मुंगेर की बताई जा रही है. जिसका नाम स्नेहा है. नाम और पते की पुष्टि अभी तक किसी अधिकारी ने नहीं की है. सिवान एसपी नवीनचंद्र झा घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि एफएसएल की टीम के आने के बाद ही कमरे का दरवाजा खोला जाएगा. बताया जा रहा है कि मृत महिला पुलिसकर्मी सिवान सिविल कोर्ट में तैनात थी. बुधवार को ड्यूटी से आने के बाद वापस ड्यूटी नहीं गई थी.
बुधवार से नहीं आई- सहकर्मी
वहीं, साथी पुलिसकर्मी ने बताया कि मृतका ने बुधवार को उसके साथ काम किया था. दो दिन से वो रेस्ट कर रही थी. सुबह से फोन किया गया, तो एक अन्य साथी ने बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. उसने कहा कि मृतका अविवाहिता थी. उससे किसी का कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है. हम परिवार न्यायालय में कार्यरत हैं.