सिवान: बिहार के सिवान रेलवे स्टेशन पर आज अवध असम एक्सप्रेस पहुंच रही थी, तभी किसी यात्री द्वारा चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया गया. ट्रेन खड़ी हो गई जिसके बाद ड्यूटी स्टाफ, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शाह और कांस्टेबल संतोष कुमार प्रभावित कोच के पास पहुंच गए. जहां ट्रेन के S-1 कोच के बर्थ संख्या 20 पर एक महिला विभा देवी अपने पति विमलेश कुमार के साथ सफर कर रही थी. जिसने ट्रेन के अंदर ही बच्चे को जन्म दिया.
पढ़ें-Baby Born in Train: महिला ने सीमांचल एक्सप्रेस में दिया बच्चे को जन्म, नाम रखा सीमांचल ऋषि
महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म: महिला मुजफ्फरपुर की रहने वाली है. पूछताछ में यात्री द्वारा बताया गया कि महिला और उसका पति बहादुरपुर से समस्तीपुर तक यात्रा कर रहे थे. सिवान पहुंचने से पहले ही डिलीवरी हो गई, जिसके कारण यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग की गई. डिलीवरी होने की सूचना सिवान स्टेशन मास्टर को पूर्व से ही थी, जिसके आधार पर स्टेशन मास्टर उपस्थित हुए. वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
"महिला को ट्रेन से उतारने का काफी प्रयास किया गया लेकिन परिजन द्वारा उतारने से मना कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल के लिए रेफर करने पर वह अपने रिस्क पर महिला को अपने साथ ट्रेन से लेकर चले गए." -यात्री
प्लेटफार्म के पहले ही यात्रियों ने की चेन पुलिंग: बता दें कि अवध असम डाउन एक्सप्रेस जो दिल्ली के रास्ते असम तक जाती है वह सिवान रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच रही थी. तभी यात्रियों के द्वारा चेन पुलिंग कर दी गई. RPF के स्टाफ दौड़े की आखिर क्या हो गया कि ट्रेन अभी प्लेटफार्म पर लग ही रही थी और चेन खींच दी गई है. जब S-1 कोच में RPF की टीम पहुंची तो देखा कि एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. आरपीएफ स्टाफ द्वारा महिला को सिवान सदर अस्पताल ले जाने के लिए उतारे जाने के दौरान परिजनों के द्वारा मना कर दिया गया. वो महिला को अपने रिस्क पर मुजफ्फरपुर लेकर चले गए.