सीवान: नौतन थाना क्षेत्र के खलवां गांव में बीमार महिला की ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना के बाद गांव के लोगों में कोरोना संक्रमण के चलते भय का माहौल है. मृत महिला खलवां गांव निवासी पारस भगत की पत्नी थी.
डर से जांच नहीं करा रहे ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से खलवां गांव में लगभग पचास से ज्यादा लोग बीमार हैं. लेकिन कोई भी पुरुष या महिला जांच नहीं करवा रहे हैं कि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो क्यो होगा?
ये भी पढ़ें- दरभंगा में बनेगा नया पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट: गोपाल जी ठाकुर
इलाज के दौरान महिला की मौत
बताया जा रहा है कि पारस भगत की पत्नी भी कई दिनों से बीमार थी. लेकिन परिवार के लोगों ने कोविड जांच नहीं कराकर, झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवा रहे थे.
रविवार सुबह उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई. उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिजन उसे रेफरल अस्पताल मैरवा ले गए. जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
50 लोगों की तबीयत खराब
चिकित्सकों ने मृत महिला के शव को पॉलीथिन में पैक कर दिया और परिजनों को इसे बिना खोले अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया. यह सुनते ही परिजन अंतिम संस्कार करने से कतराने लगे.
इसकी सूचना मिलते ही समाजसेवी अमित कुमार सिंह ने अपने एम्बुलेंस से महिला के शव को पहुंचाकर अंतिम संस्कार कराया. महिला की मौत से लोगों में दहशत है.