सिवानः बिहार के सिवान में कार हादसा (Car Accident In Siwan) का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की मौत (Woman Died In Siwan) हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घटना एमएस नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के फलदूधिया गांव के समीप की है. बताया जा रहा है सभी लोग कार में सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे. सुबह में कोहरे अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.
यह भी पढ़ेंः पारा पहुंचा 7.4 डिग्री : बिहार में औसत न्यूनतम तापमान में गिरावट, ठंड के साथ बढ़ा कोहरे का असर
इलाज के दौरान महिला की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह सभी लोग सीवान से अपने घर लौट रहे थे. तभी कोहरे के कारण उनकी गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे करीब 5 फीट गड्ढे में पेड़ से टकरा गई. सभी घायलों को लेकर सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जिसमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
कोहरे के कारण हादसाः मृतका की पहचान 38 वर्षीय गायत्री देवी के रूप में हुई. वहीं हादसे में घायलों की पहचान एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय विजय सिंह कुशवाहा, 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, समेत उनके तीन पड़ोसी भी गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के संबंध में स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि घने कोहरे की वजह से चालक को सड़क पर दिखाई नहीं दी. जिस कारण चालक ने संतुलन खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई.