सिवान: बिहार के सिवान जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र स्थित हाकाम हाइवे पर 26 वर्षीय महिला का शव मिला है. कई घण्टे बाद शव की पहचान हो पाई है. महिला ने सलवार सूट पहन रखा था. देखने से लगता है कि गला दबा हत्या कर सड़क किनारे सरसों खेत में शव को फेंका गया है. पुलिस मामले की इंवेस्टिगेशन में जुटी हुई है.
पढ़ें- Bihar Crime: अवैध संबंध में बचपन के दोस्त की हत्या, Crime Patrol और CID देखकर बनाया प्लान
खेत से मिला महिला का शव: मृतक की पहचान कांति देवी पति प्रदीप भगत जो आंदर थाना क्षेत्र के बढौलीया गांव के निवासी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कांति देवी अस्पताल रोड में किराए के मकान में सिवान रहती थी, उसका अचानक अहले सुबह सरसों के खेत मे शव बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुटी रही. कई घंटे बाद करीब 3:00 बजे के आसपास किसी तरह से फोटो के माध्यम से परिजनों को पता चला. आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
क्या कहते हैं परिजन: परिजनों ने बताया कि " कांति सिवान अस्पताल रोड में रिंकू सिंह के किराए के मकान में रहती थी. उसको शुक्रवार को शाम को 6:30 बजे किसी का कॉल आया और उसने कांति को बुलाया. उसके बाद से कांति देवी का फोन बंद पाया गया. जिसके बाद सुबह में सरसों के खेत से उसका शव बरामद हुआ है."
" मर्डर कर लाश फेंक दिया गया है. कांति देवी के 2 पुत्र हैं. प्रियस कुमार जिसकी उम्र 12 वर्ष और जीतू कुमार जिसकी उम्र 7 वर्ष है. उनके पति नौकरी करते हैं."- मंजू देवी, मृतक की देवरानी
"महिला का शव बरामद हुआ है. शिनाख्त हो गई है. मामले की जांच की जा रही है."- महादेवा ओपी थाना पुलिस