सिवान: जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. इन बारिशों के कारण होने वाले जलजमाव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का इस ओर जरा भी ध्यान नही हैं.
वार्ड 6 में बाढ़ जैसे हालात
सिवान शहर के वार्ड संख्या 6 में पानी के कारण बाढ़ सी हालात बन गई है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. हालात ये है कि जरूरी और रोजमर्रा की सामान लाने के लिए भी लोगों को घुटने भर पानी में घुसकर सांपों और कीड़े मकोड़े के बीच से गुजरना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने बनाया बांस का पुल
इस सब से तंग मोहल्लेवासियों ने खुद से पैसे इकट्ठा कर, मेहनत कर 260 फिट लंबा बांस का पुल बनाया और उसी पुल से आना जाना शुरू किया. लोगों का कहना है कि पानी घुटनों भर लगा है, लेकिन कोई पूछने नहीं आता. पानी में सांप दिखता है. कभी-कभी घरों में भी सांप घुस जाता है. काफी डर लगा रहता है, लेकिन कोई भी जिला प्रशासन के अधिकारी या जन प्रतिनिधि यहां देखने तक नहीं आते हैं.