ETV Bharat / state

VIDEO: ओसामा शहाब के सिवान पहुंचते ही बोले रईस खान- 'मुझे जान का है खतरा, फिर हो सकता है हमला'

बीते दिनों सिवान में AK-47 से रईस खान के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Attack On MLC Candidate Rais Khan In Siwan) हुई थी. इसको लेकर रईस खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रईस खान ने कहा कि 'मेरी जान को खतरा है. सिवान प्रशासन का रवैया भी सुस्त है. डेढ़ महीने बाद भी हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं.

Viral video of Raees Khan
Viral video of Raees Khan
author img

By

Published : May 11, 2022, 1:00 PM IST

सिवान: बिहार में विधान परिषद चुनाव में सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रईस खान (Former Independent MLC candidate Rais Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Siwan Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में रईस खान (Viral video Of Raees Khan) ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमारे ऊपर गोली चलायी गयी थी. इस मामले में प्रशासन सक्रिय नहीं है. हमें प्रशासन की कार्यशैली पर शक हो रहा है.

पढ़ें- रईस खान ने कहा- 'मेरे पिता पर शहाबुद्दीन ने कराया था हमला.. अब उनके बेटे ने मुझ पर कराया हमला..'

बोले रईस खान- 'मेरी जान को है खतरा': दरअसल सिवान में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब (Osama Shahab) के पहुंचते ही खान ब्रदर्स के छोटे भाई एवं एमएलसी प्रत्याशी रहे रईस खान ने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर फिर हमला करने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि रईस खान के काफिले पर एमएलसी चुनाव के दिन ही घर लौटते वक्त अपराधियों ने AK-47 से हमला कर दिया था, जिसके बाद रईस खान ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब समेत 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वायरल वीडियो में रईस खान कह रहे हैं 'हमारे ऊपर जो गोली चली, सिवान प्रशासन से उम्मीद थी लेकिन जो रवैया है उसपर शक हो रहा है. प्रशासन इस मामले में एक्टिव नहीं है. शक है कि फिर से हमारे ऊपर अटैक की तैयारी चल रही है. प्रशासन से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से देखे. लोग खुलेआम घूम रहे हैं और प्रशासन का रवैया सुस्त है. मैं समर्थकों से कहूंगा कि आप भी जान लीजिए कि मेरे साथ लगातार इस तरह की चीजें हो रही है.'

पढ़ें- रईस खान का हथियार और बार बालाओं वाला वीडियो वायरल, सफाई में बोले- '..ये तो पुराना है, अब सुधर गया हूं'

"हमारे राजनीति में आने से बहुत से लोगों को पेट में दर्द, सिर में दर्द हर तरह की परेशानी हो रही है. मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि मैं राजनीति तो करूंगा. जिस तरह से जो लड़ना चाहता है, उस तरह से मैं लड़ूंगा. अपने लोगों का अपने समर्थकों का उनके डिफेंस में उनके दुख-सुख में अपनी जान की कुर्बानी देने को तैयार हूं. अपने समर्थकों से अपील है कि अपने दिल में बना के रखिए. आपकी दुआ, आपका सहयोग मेरी ताकत है."- रईस खान, निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी,सिवान

देखें वीडियो

रईस खान का सिवान प्रशासन पर गंभीर आरोप: वीडियो में आगे रईस खान कहते नजर आ रहे हैं कि 'ना मैं कमजोर हूं.. ना था.. ना रहूंगा. जब तक जिंदा हूं राजनीति करूंगा. जो जिस तरह से आएगा उसका जवाब उस तरह से दूंगा. प्रशासन से अपील है कि इस केस को गंभीरता से ले. हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और जिला प्रशासन का रवैया सुस्त है. हमें भी लग रहा है कि किसी न किसी मामले में फंसाने की कोशिश या खात्मा करने की साजिश हो रही है. खुदा जिसके साथ है उसका कुछ बिगड़ नहीं सकता. हमारे ऊपर इतने तादाद में गोली चली और जिला प्रशासन एक डेढ़ महीने से सोया हुआ है. ठीक है सोए रहिए. बचाने का काम अल्लाह का है. प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा गार्ड नहीं दिया गया जबकि हमने हर जगह पत्र दिया है. इसी से प्रशासन का रवैया समझा जा सकता है. मैं बताना चाहता हूं कि ना मैं पीता हूं ना किसी तरह का नशा करता हूं.'

रईस ने ओसामा शहाब से बताया जान का खतरा: आपको बता दें की रईस खान के हमले में जैसे ही पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा का नाम सामने आया, खुद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मीडिया के सामने आकर प्रशासन एवं नीतीश कुमार से निष्पक्ष जांच की मांगकर दूध का दूध और पानी पानी करने की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं एक घायल महिला हूं, ओसामा देश से बाहर हैं. मैंने बेवक्त अपने पति को खोया है. मेरा बेटा निर्दोष है, उसे फंसाया जा रहा है. सरकार इसकी गहराई से निष्पक्ष जांच करे.' बताया जाता है कि हमले से 10 दिन पूर्व ही ओसामा देश के बाहर अपने परिवार के साथ गए हुए थे.

सिवान आ चुके हैं ओसामा: आपको बता दें कि करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद अब ओसामा शहाब सिवान आ चुके हैं. इसी बीच रईस खान ने फेसबुक के माध्यम से जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने वीडियो में कई बार कहा है कि आरोपी बाहर घूम रहे हैं और प्रशासन सुस्त है. मुझपर फिर हमले की प्लानिंग चल रही है. लेकिन मुझे अभी तक गार्ड भी मुहैया नहीं कराया गया है.


पढ़ें- 'नाम रईस खान, घर सिवान जिला.. भैया जी का खूब भौकाल टाइट है.. '

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार में विधान परिषद चुनाव में सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रईस खान (Former Independent MLC candidate Rais Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Siwan Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में रईस खान (Viral video Of Raees Khan) ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमारे ऊपर गोली चलायी गयी थी. इस मामले में प्रशासन सक्रिय नहीं है. हमें प्रशासन की कार्यशैली पर शक हो रहा है.

पढ़ें- रईस खान ने कहा- 'मेरे पिता पर शहाबुद्दीन ने कराया था हमला.. अब उनके बेटे ने मुझ पर कराया हमला..'

बोले रईस खान- 'मेरी जान को है खतरा': दरअसल सिवान में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब (Osama Shahab) के पहुंचते ही खान ब्रदर्स के छोटे भाई एवं एमएलसी प्रत्याशी रहे रईस खान ने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर फिर हमला करने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि रईस खान के काफिले पर एमएलसी चुनाव के दिन ही घर लौटते वक्त अपराधियों ने AK-47 से हमला कर दिया था, जिसके बाद रईस खान ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब समेत 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वायरल वीडियो में रईस खान कह रहे हैं 'हमारे ऊपर जो गोली चली, सिवान प्रशासन से उम्मीद थी लेकिन जो रवैया है उसपर शक हो रहा है. प्रशासन इस मामले में एक्टिव नहीं है. शक है कि फिर से हमारे ऊपर अटैक की तैयारी चल रही है. प्रशासन से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से देखे. लोग खुलेआम घूम रहे हैं और प्रशासन का रवैया सुस्त है. मैं समर्थकों से कहूंगा कि आप भी जान लीजिए कि मेरे साथ लगातार इस तरह की चीजें हो रही है.'

पढ़ें- रईस खान का हथियार और बार बालाओं वाला वीडियो वायरल, सफाई में बोले- '..ये तो पुराना है, अब सुधर गया हूं'

"हमारे राजनीति में आने से बहुत से लोगों को पेट में दर्द, सिर में दर्द हर तरह की परेशानी हो रही है. मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि मैं राजनीति तो करूंगा. जिस तरह से जो लड़ना चाहता है, उस तरह से मैं लड़ूंगा. अपने लोगों का अपने समर्थकों का उनके डिफेंस में उनके दुख-सुख में अपनी जान की कुर्बानी देने को तैयार हूं. अपने समर्थकों से अपील है कि अपने दिल में बना के रखिए. आपकी दुआ, आपका सहयोग मेरी ताकत है."- रईस खान, निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी,सिवान

देखें वीडियो

रईस खान का सिवान प्रशासन पर गंभीर आरोप: वीडियो में आगे रईस खान कहते नजर आ रहे हैं कि 'ना मैं कमजोर हूं.. ना था.. ना रहूंगा. जब तक जिंदा हूं राजनीति करूंगा. जो जिस तरह से आएगा उसका जवाब उस तरह से दूंगा. प्रशासन से अपील है कि इस केस को गंभीरता से ले. हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और जिला प्रशासन का रवैया सुस्त है. हमें भी लग रहा है कि किसी न किसी मामले में फंसाने की कोशिश या खात्मा करने की साजिश हो रही है. खुदा जिसके साथ है उसका कुछ बिगड़ नहीं सकता. हमारे ऊपर इतने तादाद में गोली चली और जिला प्रशासन एक डेढ़ महीने से सोया हुआ है. ठीक है सोए रहिए. बचाने का काम अल्लाह का है. प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा गार्ड नहीं दिया गया जबकि हमने हर जगह पत्र दिया है. इसी से प्रशासन का रवैया समझा जा सकता है. मैं बताना चाहता हूं कि ना मैं पीता हूं ना किसी तरह का नशा करता हूं.'

रईस ने ओसामा शहाब से बताया जान का खतरा: आपको बता दें की रईस खान के हमले में जैसे ही पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा का नाम सामने आया, खुद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मीडिया के सामने आकर प्रशासन एवं नीतीश कुमार से निष्पक्ष जांच की मांगकर दूध का दूध और पानी पानी करने की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं एक घायल महिला हूं, ओसामा देश से बाहर हैं. मैंने बेवक्त अपने पति को खोया है. मेरा बेटा निर्दोष है, उसे फंसाया जा रहा है. सरकार इसकी गहराई से निष्पक्ष जांच करे.' बताया जाता है कि हमले से 10 दिन पूर्व ही ओसामा देश के बाहर अपने परिवार के साथ गए हुए थे.

सिवान आ चुके हैं ओसामा: आपको बता दें कि करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद अब ओसामा शहाब सिवान आ चुके हैं. इसी बीच रईस खान ने फेसबुक के माध्यम से जिला प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने वीडियो में कई बार कहा है कि आरोपी बाहर घूम रहे हैं और प्रशासन सुस्त है. मुझपर फिर हमले की प्लानिंग चल रही है. लेकिन मुझे अभी तक गार्ड भी मुहैया नहीं कराया गया है.


पढ़ें- 'नाम रईस खान, घर सिवान जिला.. भैया जी का खूब भौकाल टाइट है.. '

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.