सिवान: पचरुखी प्रखंड के आलापुर गांव में शनिवार को दर्जनों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने सीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया. आलापुर में पचरुखी सीओ के कामों से नाराज लोगों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. लोगों ने कहा कि जहां सरकार हर गली पक्की सड़क नाली योजना पर काम कर रही है. वहीं, सरकार के नुमाइंदे पचरुखी सीओ सरकार के इन कार्यों के बीच बाधा बन रहे हैं.
आलापुर निवासी वीरेश कुमार सिंह ने बताया कि आलापुर गांव में एक सरकारी कच्चा रास्ता है. जो पचासों घरों के परिवार का रास्ता है, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक वो रास्ता नहीं बन पाया. उस रास्ते को गांव के ही एक दंबग अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है. सीओ के द्वारा विपक्षी से 80 हजार रुपये रिश्वत लेकर रजिस्टर में छेड़छाड़ किया गया है, और सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है.
ग्रमीणों ने बताया कि इसके लिए वे सभी सीवान डीएम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक को आवेदन दिए और जब भी कोई जांच आती है, तो सीओ द्वारा उस जांच रिपोर्ट में गलत भरकर दे दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि सीओ लगातार धमकी देते हैं कि तुम कहीं भी आवेदन दो जांच मेरे पास ही आयेगी. सीओ ने ये भी धमकी दी है कि मैं तुमलोगों का घर तुड़वा दूंगा. साथ ही गांव के दबंगों द्वारा जान से मारने की बार बार धमकी दी जाती हैं.