सिवान: जिले में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन बाइक चोरी से इलाके के लोग परेशान हैं. वहीं, शुक्रवार को भी बाइक चोरी करते 2 बाइक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों चोरों की जमकर पिटाई कर दी.
बाइक चोर की जमकर पिटाई
घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा बाजार की है. जहां बाइक चुराते समय 2 चोरों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों चोर की लोगों ने जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को किसी तरह बचाकर मैरवा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
अस्पताल में चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि वाहन चोर गोपालगंज और एक सिवान जिला का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मैरवा के रेफरल अस्पताल में दोनों चोर का इलाज चल रहा है. बाइक चोर में एक का नाम सागर जबकि दूसरे का नाम अमित कुमार है.