सिवानः देख लीजिए जनाब. बाहर निकल रहे हों, तो मास्क (Mask) जरूर पहन लीजिएगा. नहीं तो ऐसा आपके साथ भी हो सकता है. हुजूर तो कुर्सी पर आराम से इशारा करेंगे और आप सामने में उठक-बैठक करते रहेंगे. बता दें कि महाराजगंज दरौंधा मुख्य मार्ग के पसनवली नहर के पास महाराजगंज थाना प्रभारी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान (Vehicle Check Campaign) चला. बिना मास्क और बिना हेलमेट के पकड़े गए लोगों से खूब उठक-बैठक करवाया गया.
यह भी पढ़ें- कैमूर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों से वसूला गया जुर्माना
कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन लोग लापरवाह हो गए हैं. मास्क लगाए बिना घर से निकल रहे हैं. इसके साथ ही हेलमेट भी नहीं लगा रहे हैं. सिवान पुलिस ने जरा सी सख्ती बरती तो कई लोग पकड़ा गए. बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान लोगों की तलाशी भी ली गई. जिनके पास गाड़ी के कागजात नहीं थे, उन्हें फाइन किया गया.
'हम मास्क, हेलमेट, गाड़ी की पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, शराब आदि का जांच कर रहे हैं. जिन लोगों के पास मास्क और हेलमेट नहीं था, उन लोगों को पुलिस ने उठक-बैठक भी करवाई. ताकि भविष्य में वे मास्क और हेलमेट के बिना कहीं ना जाएं.' -ओम प्रकाश, सब इंस्पेक्टर
यह भी पढ़ें- ये कैसी शराबबंदी: ट्रक में लदा था नारियल, पुलिस ने हटाकर देखा तो फटी रह गई आंखें