सिवान: जिले में रफ्तार का कहर जारी है. जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में माझी गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए. वहीं टक्कर के बाद दोनों गाड़ी खाई में पलट गई.
बता दें कि इस सड़क हादसे में दोनों वाहनों के चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद सिवान-मसरख मेन रोड घंटों बाधित रहा. बताया जा रहा है कि ट्रक अनाजों से भरा हुआ था. वहीं, पिकअप वैन सिवान से अंडे लोड कर पटना की ओर जा रही थी.
![siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7654900_pic.jpg)
स्थानीय पीएचसी में किया गया घायलों का इलाज
इस सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रक और वैन के चालक और कंडक्टर को बाहर निकाला. जिसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना लोगों ने महाराजगंज थाना को दी. उसके बाद महाराजगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और परिचालन बहाल किया.