सिवान: बिहार के सिवान में बालू माफियाओं ने पुलिस पर चाकू से हमला (Criminal Attacked Knife On Police In Siwan) कर दिया. महाराजगंज थाना क्षेत्र के नयका बाजार स्थित शाहगंज गांव के पास दो व्यक्ति बालू लदे ट्रक के नीचे बैठकर शराब पीते देखा गया. तभी गश्ती कर रही तरवारा पुलिस ने उनलोगों को पकड़ने की कोशिश की. तब वे दोनों लोग पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे. हालांकि पुलिस ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया. तभी बालू माफिया ने चाकू निकालकर पकड़ने वाले जमादार पर हमला कर दिया.
ये भी पढे़ं- Madhubani Crime: आपसी विवाद में दोस्त ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
जमादार को मारा चाकू: शहर के शाहगंज गांव में बालू लदे ट्रक के नीचे शराब पी रहे बालू माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन आरोपियों को जीप में लेकर जा रही थी. तभी पीछे से चाकू निकालकर जमादार रामनाथ पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद जमादार रामनाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनके सिर पर गहरा घाव होने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया.
हमले के बाद भी पकड़ाया: थानाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि दो लोगों को शराब पीने के लिए पकड़कर थाना लाया रहा था. तभी जीप में बैठे अपराधियों ने चाकू निकालकर जमादार रामनाथ पर हमला कर दिया है. उसके बाद भागने के दौरान पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया है. जबकि इस घटने में पुलिस कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया. मामला शाहगंज गांव के पास का है.
गिरफ्तार हुए अपराधियों की पहचान: पकड़े गए अपराधियों की पहचान कर ली गई है. एक का नाम मेराज मियां है जो सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का निवासी है. जबकि दूसरा संदीप कुमार शाह है. इसका घर पचरुखी थाना क्षेत्र के चांढ गांव बताया जाता है.
"दो लोगों को शराब पीने के लिए पकड़कर थाना लाया रहा था. तभी जीप में बैठे अपराधियों ने चाकू निकालकर जमादार रामनाथ पर हमला कर दिया है. जबकि पुलिस ने दोनों अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया"- अखिलेश यादव, थानाध्यक्ष