सिवान: बिहार के सिवान (Siwan Crime News) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यहां लूट की घटना को अंजाम देने वाले नट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिन पर लूट और डकैती की दर्जनों मामले दर्ज हैं. सिवान एसपी शैलेश कुमार (Siwan SP Shailesh Kumar) सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों के पास से 2 लोडेड देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 1 चाकू, 1 बाइक, 200 ग्राम चांदी का जेवर सहित 1 सोना का लॉकेट बरामद किया गया हैं.
यह भी पढ़ें: कई राज्यों में जाकर महंगी मोबाइल पर करते थे हाथ साफ, सहरसा पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा
एक स्वर्ण व्यवसायी भी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बंगरा गांव निवासी बसंत नट का पुत्र सुनील नट, देऊ नट के पुत्र सूरज नट के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों के निशानदेही पर एक स्वर्ण व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो लूट के आभूषण उनसे खरीदता था. व्यवसायी की पहचान सिवान के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी निवासी स्वर्ण व्यवसायी स्व. हरिहर सोनार का पुत्र संतोष कुमार सोनी के रूप में हुई है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नट गिरोह के 4 अपराधी लूट की बाइक के साथ चैनपुर होते हुए हसनपुरा के तरफ जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुरा थानाध्यक्ष और चैनपुर थानाध्यक्ष ने हसनपुरा बाजार पर घेराबंदी कर 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 2 अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए.
पुलिस के पूछताछ में दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने छपरा, सिवान और बलिया जिले में डेढ़ दर्जन लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. लूट हुए आभूषण वे संतोष कुमार सोनी को बेचते थे. पुलिस ने संतोष के दुकान पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. पिछले महीने एमएच नगर हसनपुरा और दरौंदा थाना में लूट की घटना को भी अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की साजिश, पटना पुलिस का खुलासा.. 3 लुटेरे गिरफ्तार