सिवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बरैया टोला के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जहां एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा. जिसके नीचे एक ई-रिक्शा दब गया. गनीमत रही की ई-रिक्शा पर सवार यात्री और ड्राइवर बाल-बाल बच गये. हालांकि दुर्घटना में दोनों यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें: बैरियर बढ़ा तो फूटा ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा, कलेक्ट्रेट गेट को कर दिया जाम
ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे
ई-रिक्शा पर पेड़ गिरने से परखच्चे उड़ गए हैं. गनीमत रही की पेड़ गिरते देख ई-रिक्शा में सवार यात्री और ड्राइवर सड़क किनारे कूद गए. हालाकिं रिक्शा पर सवार दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षित बेरोजगार दिव्यांग अवधेश के लिए मसीहा बने बॉलीवुड हीरो सोनू सूद
जेसीबी की मदद से हटवाया गया पेड़
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से पेड़ के नीचे दबे ई-रिक्शा को बाहर निकलवाया. वहीं सड़क से विशालकाय पेड़ के टूटे अवशेष को हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया.