सिवान: बिहार के सिवान में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से जा टकराई (Siwan Road Accident) जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. घटना में अन्य दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं. घटना जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिनभेडिया गांव के पास की है. जहां अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से भिड़ गई. घटना के सम्बंध में बता दें कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला से स्कोर्पियो पर सवार 4 लोग सिवान शहर में किसी काम से जा रहे थे. वो तीन भेड़िया गांव पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित हो गई और ट्रांसफार्मर वाले बिजली के खंभे से टकरा गई.
पढ़ें-Road Accident In Siwan: अनियंत्रित कार ने पकौड़े के ठेला में मारी टक्कर, 7 लोग घायल
दो की मौत और दो घायल: टक्कर के इतनी भीषण थी कि स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए. घटना से आसपड़ोस में अफरा-तफरी मच गई. वहीं स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई और साथ के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. घटना बीती देर रात 10 बजे के बाद की बताई जा रही है. मृतक की पहचान शाहिल खान और राजा गब्बर खान के रूप में हुई है. दोनों मुर्गियां टोला निवासी बताएं जा रहे हैं. वहीं घायल की पहचान आदिल खान और जमशेद खान जो मुर्गिया टोला के ही निवासी हैं उनके रूप में हुई है.
घायलों की स्थिती नाजुक: बता दें कि घटना में घायल दोनों व्यक्तियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पूरे मामले की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची बड़हरिया पुलिस और सिवान वीआईपी के जिला अध्यक्ष श्री नीवास यादव घायलो को अस्पताल लेकर गए. वहीं दोनों मृतकों के शव का पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है. घटना के जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.