सिवान: बिहार की सिवान पुलिस ने 9 दिसंबर को रघुनाथपुर में ज्वेलर्स दुकान में लूट मामलें में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर (Two Criminals Arrested In Siwan ) लिया है. इसकी जानकारी सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी है. उन्होंने ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले स्थित बनकट्टा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी रामबिलास प्रसाद का पुत्र सूरज राम उर्फ सूरज कुमार और शिवजी वर्मा का पुत्र विक्की कुमार वर्मा के रूप में हुई हैं.
ये भी पढ़ें : सिवान में जहरीली शराब से मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड
एसडीपीओ ने बताया कि, चोरी का सामान चोरों ने बनकट्टा के रामपुर प्रतापपुर में विक्की वर्मा की दुकान मां ज्वेलर्स पर बेचा था. दरअसल, 9 दिसंबर को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स दुकान में हथियार से लैस अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में ही एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सूरज राम उर्फ सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर बनकट्टा में स्थित मां ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार वर्मा को चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
सूरज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि, उसके साथ गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित पेहुली गांव निवासी दरोगा मियां का पुत्र मंजूर आलम, सबेया गांव निवासी शरफुद्दीन नट के पुत्र सद्दाम नट, सिवान जिला के जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगी रामपुर गांव निवासी इंदल यादव के पुत्र प्रमोद यादव, उत्तरप्रदेश के देवरिया जिला स्थित बनकट्टा थाना क्षेत्र के बनकट्टा निवासी शंकर चौहान का पुत्र कालीचरण चौहान, बनकट्टा निवासी फौजी, इसी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा दरगेचक निवासी हीरालाल प्रसाद का पुत्र राजू कुमार के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ ही लूटे गए जेवर को बनकट्टा थाना क्षेत्र के रामपुर प्रतापपुर निवासी विक्की कुमार की दुकान मां ज्वेलर्स में बेच दिया था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: फिल्मी स्टाइल में दुकान में ENTRY... 2 मिनट में लूट लिए करोड़ों का माल
प्रेस विज्ञप्ति के जरिए से एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने बताया कि, इस घटना में शामिल गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया निवासी सद्दाम नट और सिवान जिला के जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगी रामपुर निवासी प्रमोद यादव को पुलिस ने पहले ही दूसरे केस में जेल भेज दिया गया है. बाकी अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए टाल फ्री नंबर 15545 पर आप संपर्क कर सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP