सिवान: पचरुखी थाना क्षेत्र के चौमुखा श्मशान घाट के पास दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- रोहतास: सड़क हादसे में करणी सेना के उपाध्यक्ष की मौत, पसरा मातम
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत काफी गंभीर होने के कारण पटना रेफर किया गया है.
विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र निवासी ओसीहर साह अपने पत्नी सरिता देवी और दोनों बेटे शिवम कुमार और शुभम कुमार को बाइक से लेकर अपने ससुराल पचरुखी थाना क्षेत्र स्थित सादिकपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान चौमुखा श्मशान घाट के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार पूरा परिवार घायल हो गया. वहीं, टक्कर मारने वाले बाइक पर भी सवार दोनों लोग घायल हो गए.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों से पूछताछ की और आगे की कार्रवाई में जुट गई.