ETV Bharat / state

टुन्ना पांडे ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना, कहा- 'मंगल पांडे ऐसे ब्राह्मण नेता जिनके पास अपने 5 वोट भी नहीं' - etv bharat

पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे ने मंत्री मंगल पांडे पर हमला किया (Tunna Pandey attacks minister Mangal Pandey) है. ब्राह्मण समाज के अपमान पर उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को मंगल पांडेय का बहिष्कार करना चाहिए. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से भाजपा को ठुकरा कर किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करने की बात कही.

टुन्ना पांडे का मंत्री मंगल पांडे पर हमला
टुन्ना पांडे का मंत्री मंगल पांडे पर हमला
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 12:28 PM IST

सिवान: पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे (Former MLC Tunna Pandey) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जमकर स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एमएलसी का चुनाव होना है और सिवान से टुन्ना पांडे एनडीए से दो बार एमएलसी थे, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. सिवान से वर्तमान लोजपा नेता मनोज सिंह को एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने की बात सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रही है. जिसके बाद टुन्ना पांडे का मंगल पांडेय के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें- टुन्ना पांडे का रुख महागठबंधन की ओर, पहले भी कई नेता बदल चुके हैं पाला

पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद सिवान आकर एमएलसी का चुनाव लड़ लें. ये सीट उन्होंने ब्राह्मण के लिए छोड़ी थी. ऐसे में एनडीए को चाहिए कि वो किसी ब्राह्मण को चुनाव लड़ाए. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास पैसा है, कई बार मंत्री रह चुके हैं, ब्राह्मणों के नेता बनते हैं, लेकिन एमएलसी मनोनीत होते हैं, इसलिए मंगल पांडेय सिवान आकर एमएलसी का चुनाव लड़ें. टुन्ना पांडे ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपनी पंचायत से अपने पिता को मुखिया का चुनाव नहीं जीता सके. वह ब्राह्मण नेता के रूप में छुपे ऐसे नेता हैं, जिनके पास अपने 5 वोट नहीं है. ऐसे में ब्राह्मण समाज से यह अपील है कि वो मंगल पांडेय का बहिष्कार करें.

टुन्ना पांडे का मंत्री मंगल पांडे पर हमला

पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर यह आग्रह किया कि आप अपमानित होने वाले व्यक्ति नहीं थे. आप स्वाभिमानी व्यक्ति थे. आप कैसे भाजपा के द्वारा तिल तिल अपमान होने के बावजूद भी उनके साथ हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग केंद्रीय यूनिवर्सिटी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना की मांग को बीजेपी ने ठुकरा कर उन्हें अपमानित किया. नीतीश कुमार से आग्रह है कि वो भाजपा को ठुकरा कर किसी अपने दल के साथ आएं और गठबंधन करें.

ये भी पढ़ें- BJP से निलंबित होने के बाद भी पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं MLC टुन्ना पांडे, खुद साझा की तस्वीर

''जीतनराम मांझी ने जब ब्राह्मण समाज को अपमानित करने के लिए बयान दिया था, तब अपनी कुर्सी बचाने के लिए मंगल पांडेय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वो कुछ बोलेंगे तो उनकी कुर्सी छिन जाएगी. सिवान में लगातार अपराध बढ़ रहा है. पहले बढ़ते अपराध को लेकर शहाबुद्दीन का नाम आता था कि शहाबुद्दीन ही अपराध कराते हैं, लेकिन अब शहाबुद्दीन नहीं है, फिर भी अपराध बढ़ रहा है. लेकिन एनडीए के नेता लोग इस पर मुंह नहीं खोल रहे हैं.''- टुन्ना पांडे, पूर्व एमएलसी

उन्होंने कहा कि सिवान में एक दाहा नदी पर पुल था, जिसे तोड़ दिया गया. नया पुल बना जो बंद है. लेकिन, इस पर भी मंगल पांडेय के द्वारा कुछ नहीं किया गया. सिवान के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. बता दें कि पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे सिवान से दो बार एमएलसी रह चुके हैं और उन्होंने यह प्रतिज्ञा की है कि जब तक शहाबुद्दीन परिवार से कोई सदन में नहीं जाता तब तक वो चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपनी इसी प्रतिज्ञा के तहत वो इस बार एलएलसी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- श्याम बहादुर सिंह की टुन्ना पांडे को नसीहत, 'मोदी-नीतीश से मांगे माफी और राजनीति छोड़ पुराने धंधे में लौट जाएं'

गौरतलब है कि सिवान जिला के दरौली प्रखंड स्थित अपने पैतृक घर नेतवार गांव से गोरखपुर अपने आवास पर जाने के क्रम में पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि, इस एक्सीडेंट में वो बाल-बाल बच गए थे. एक्सीडेंट में उन्हें हल्की चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद घर आए और उन्होंने यह वीडियो जारी कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर कटाक्ष किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे (Former MLC Tunna Pandey) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जमकर स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एमएलसी का चुनाव होना है और सिवान से टुन्ना पांडे एनडीए से दो बार एमएलसी थे, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. सिवान से वर्तमान लोजपा नेता मनोज सिंह को एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने की बात सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रही है. जिसके बाद टुन्ना पांडे का मंगल पांडेय के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें- टुन्ना पांडे का रुख महागठबंधन की ओर, पहले भी कई नेता बदल चुके हैं पाला

पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद सिवान आकर एमएलसी का चुनाव लड़ लें. ये सीट उन्होंने ब्राह्मण के लिए छोड़ी थी. ऐसे में एनडीए को चाहिए कि वो किसी ब्राह्मण को चुनाव लड़ाए. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास पैसा है, कई बार मंत्री रह चुके हैं, ब्राह्मणों के नेता बनते हैं, लेकिन एमएलसी मनोनीत होते हैं, इसलिए मंगल पांडेय सिवान आकर एमएलसी का चुनाव लड़ें. टुन्ना पांडे ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपनी पंचायत से अपने पिता को मुखिया का चुनाव नहीं जीता सके. वह ब्राह्मण नेता के रूप में छुपे ऐसे नेता हैं, जिनके पास अपने 5 वोट नहीं है. ऐसे में ब्राह्मण समाज से यह अपील है कि वो मंगल पांडेय का बहिष्कार करें.

टुन्ना पांडे का मंत्री मंगल पांडे पर हमला

पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर यह आग्रह किया कि आप अपमानित होने वाले व्यक्ति नहीं थे. आप स्वाभिमानी व्यक्ति थे. आप कैसे भाजपा के द्वारा तिल तिल अपमान होने के बावजूद भी उनके साथ हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग केंद्रीय यूनिवर्सिटी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना की मांग को बीजेपी ने ठुकरा कर उन्हें अपमानित किया. नीतीश कुमार से आग्रह है कि वो भाजपा को ठुकरा कर किसी अपने दल के साथ आएं और गठबंधन करें.

ये भी पढ़ें- BJP से निलंबित होने के बाद भी पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं MLC टुन्ना पांडे, खुद साझा की तस्वीर

''जीतनराम मांझी ने जब ब्राह्मण समाज को अपमानित करने के लिए बयान दिया था, तब अपनी कुर्सी बचाने के लिए मंगल पांडेय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वो कुछ बोलेंगे तो उनकी कुर्सी छिन जाएगी. सिवान में लगातार अपराध बढ़ रहा है. पहले बढ़ते अपराध को लेकर शहाबुद्दीन का नाम आता था कि शहाबुद्दीन ही अपराध कराते हैं, लेकिन अब शहाबुद्दीन नहीं है, फिर भी अपराध बढ़ रहा है. लेकिन एनडीए के नेता लोग इस पर मुंह नहीं खोल रहे हैं.''- टुन्ना पांडे, पूर्व एमएलसी

उन्होंने कहा कि सिवान में एक दाहा नदी पर पुल था, जिसे तोड़ दिया गया. नया पुल बना जो बंद है. लेकिन, इस पर भी मंगल पांडेय के द्वारा कुछ नहीं किया गया. सिवान के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. बता दें कि पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे सिवान से दो बार एमएलसी रह चुके हैं और उन्होंने यह प्रतिज्ञा की है कि जब तक शहाबुद्दीन परिवार से कोई सदन में नहीं जाता तब तक वो चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपनी इसी प्रतिज्ञा के तहत वो इस बार एलएलसी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- श्याम बहादुर सिंह की टुन्ना पांडे को नसीहत, 'मोदी-नीतीश से मांगे माफी और राजनीति छोड़ पुराने धंधे में लौट जाएं'

गौरतलब है कि सिवान जिला के दरौली प्रखंड स्थित अपने पैतृक घर नेतवार गांव से गोरखपुर अपने आवास पर जाने के क्रम में पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि, इस एक्सीडेंट में वो बाल-बाल बच गए थे. एक्सीडेंट में उन्हें हल्की चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद घर आए और उन्होंने यह वीडियो जारी कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर कटाक्ष किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.