सिवान: बिहार के सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने निजी स्कूल की मैजिक वैन में जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में मैजिक वैन के ड्राइवर, शिक्षिका समेत दर्जन भर से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Siwan News: बड़हरिया बाजार में फायरिंग के विरोध में व्यवसायियों का सड़क जाम, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
कैसे हुआ हादसाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को पचरुखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में बच्चों को छुट्टी हुई थी. एक वैन से 20 छात्र-छात्राएं और तीन शिक्षिकाएं घर लौट रहे थे. तभी पीछे से ट्रक ने वैन में टक्कर मार दिया. बताया जाता है कि ट्रक तेज रफ्तार में था. उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर वैन से टकरायी थी. घटना के बाद वहां अफरा तफरी का महौल कायम हो गया. ठोकर की जोरदार आवाज सुन कर ग्रामीण बच बचाव के लिए दौड़ पड़े.
शिक्षक समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं घायलः घायलों में शिक्षिका विनिता कुमारी, कविता कुमारी व प्रियंका कुमारी के अलावा मैजिक वैन का ड्राइवर और पांच छात्र-छात्राएं हैं. गम्भीर रूप से घायल छात्र-छात्राएं जिसमें अनुष्का कुमारी, आशीष कुमार, पलक कुमारी, आयुष कुमार को सिवान सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. वैन के ड्राइवर तिलेश्वर महतो (60) की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
अफरा-तफरी मच गयीः स्कूली वैन में टक्कर की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी थी. पुलिस ने जाम हटवाया. पुलस मामले की जांच में जुट गयी.