सिवान: बिहार के सिवान के एक प्रशिक्षु दारोगा ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली है. दोनों प्रेमी जोड़े ने थाना परिसर (Marriage in Maharajganj Police Station in Siwan) में बने मंदिर में सात फेरे लिये. प्रशिक्षु दारोगा ने अपनी प्रेमिका के साथ महाराजगंज थाना परिसर स्थित बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर ( Love Marriage in Siwan Police Station ) में शादी की. बताया जाता है कि, दोनों कई सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन, लड़की के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे.
यह भी पढ़ें- बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट- 2 में आया ट्वीस्ट, कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED
लड़का और लड़की ने सादगी के साथ महाराजगंज थाने में बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर में शादी कर ली. गया जिला निवासी व सिवान के जीबीनगर थाने में पदस्थापित एसआई राहुल भारती ने अपनी प्रेमिका से किया वादा निभाया है. गया जिले के कोच थाने के शंकर बिगहा गोराहन निवासी जितेंद्र सिंह की पुत्री तब्बू के साथ कई सालों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रशिक्षु दारोगा ने बताया कि, तब्बू अपनी मर्जी से उसके पास आई थी और शादी करना चाहती थी.
यह भी पढ़ें- बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट 2, प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी को पति ने दी 'आजादी'
"पिछले ढाई- तीन साल से हमारा अफेयर चल रहा था. तब्बू की शादी कहीं और हो रही थी. कल ये मेरे पास सिवान आ गई. इसने कहा कि हमें अपने घरवालों से कोई मतलब नहीं है. लड़की के घरवाले अंतरजातीय विवाह के खिलाफ थे." - राहुल भारती, प्रशिक्षु दारोगा
यह भी पढ़ें- बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी
लड़की के परिजनों को दोनों के लव अफेयर के बारे में पता चला. तब्बू के परिजन दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे. फिर क्या था लड़की के घरवाले तब्बू की शादी कहीं और कराने की तैयारी में थे. तब्बू को जैसे ही इस बात की भनक लगी वो तुरंत अपने प्रेमी के पास सिवान चली गई. प्रशिक्षु एसआई ने भी वादा निभाते हुए तब्बू के साथ सात फेरे लिए. वहीं तब्बू का कहना है कि, वह इस शादी से बहुत खुश है.
ये भी पढ़ें: शादी के कुछ दिन बाद बेवफा पति ने की दूसरी शादी, पहली बीवी मांग रही इंसाफ, पति दोनों को रखने को तैयार
"मैंने अपनी मर्जी से राहुल से शादी कर ली है. मैं तीन साल से राहुल को जानती हूं. इस शादी से मैं बहुत खुश हूं." - तब्बू
तब्बू के घरवाले अंतरजातीय विवाह के खिलाफ थे. लेकिन तब्बू ने तमाम सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए राहुल से नाता जोड़ लिया.हालांकि एसआई के साथ तब्बू के विवाह रचाने की सूचना मिलते ही उसके परिजन जीबीनगर थाने पहुंचे और इस शादी का विरोध किया. परिजनों ने थानेदार और एसपी से इसकी शिकायत भी की. लेकिन तमाम बातों को दरकिनार करते हुए अंत में दोनो प्रेमी युगल ने महाराजगंज थाना परिसर स्थित मन्दिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी कर ली. शादी के बाद नव दंपत्ति को महाराजगंज थाने के सभी स्टाफ ने आशीर्वाद दिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP