सिवान: बिहार के सिवान में ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी सामने आयी है. जहां पत्नी के साथ बैंक से लौट रहे सीआरपीएफ के जवान के सिर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने डंडे से हमला कर दिया (Traffic Police Hit on Head of CRPF Jawan in Siwan). जिससे सीआरपीएफ के जवान का सिर फूट गया (Traffic Police Beat CRPF Jawan in Siwan) और खून निकलने लगा. जिसको देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और लोगों ने सीआरपीएफ के जवान के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ की है.
ये भी पढे़ं- गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला
जानकारी के मुताबिक, एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान छोटे लाल गुप्ता छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हैं. वह छुट्टी पर घर आये हुए हैं और सोमवार को बाइक से घर लौट रहे थे. बबुनिया मोड़ के पास वह पहुंचे तो बाइक आगे बढ़ाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस से उनकी कहासुनी हो गयी. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उनके सिर पर डंडे से मार दिया और उनका सिर फूट गया. खून गिरता देख लोग पीड़ित जवान के पास आकर सड़क जाम कर दिये. इसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
सेना के जवान ने बताया कि वह बैंक से लौट रहे थे. उनके सामने एक गाड़ी थी तो उन्होंने अपनी बाइक रोक दी. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस वाला आकर बोला कि क्यों नहीं जा रहे हो. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई उसके बाद पुलिस वाले ने डंडा मारकर सिर फोड़ दिया. जब स्थानीय लोग विरोध करने लगे तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी वहां से भाग निकला.
वहीं, पीड़ित जवान की पत्नी ने बताया कि पुलिसवाले ने उसके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की. वे लोग घर जा रहे थे तभी बाइक रोकने पर पुलिसकर्मी ने उसके पति का सिर फोड़ दिया.
ये भी पढे़ं- Junior Doctors Strike: हड़ताल पर बिहार के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP