सिवान: बिहार के सिवान में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बिजली के पोल से तेज रफ्तार स्कोर्पियो के टकराने से तीन लोगों की मौत (Three people burnt to death after car collided with electric pole) हो गई. बताया जा रहा है कि पोल से टकराने के बाद स्कोर्पियो में आग लग गई. जिसमें स्कोर्पियो सवार तीनों लोग जिंदा जल गए. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास का है.
ये भी पढ़ें- वैशाली सड़क हादसे में 12 की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
जोरदार धमाके के साथ लगी आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो एक बिजली के खम्बे से टकरा गई. जिसके बाद कार में जोरदार धमाका हुआ और अचानक भीषण आग लग गयी. जब तक कार में सवार लोग कुछ समझ पाते आग इतनी भीषण हो गई कि तीनों लोग कार में जिंदा जल गए. घटना के बारे में पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहां पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने कार से किसी तरह शव को बाहर निकाला. वहीं घना की सूचनास के बाद समाज सेवी श्रीनिवास यादव भी एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे. जिससे कार में लगी आग पर काबू पाया गया.
नहीं हुई दो मृतक की पहचान: देर रात करीब 3 बजे के आसपास बिजली के पोल से टकराने के बाद कार में लगी आग में तीन लोगों की जलने से मौत के बाद केवल एक की पहचान की जा सकी है. जबकि दो मृतक की पहचान अभी भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से दोनों युवक इतना जल गए कि उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल हो रहा है. जिस युवक की पहचान की गई है. वो गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सरैया गॉंव के बसन्त कुमार है. इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
"आग लगने से तीन लोगों की झुलसने से मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और बाकी शव की पहचान की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है"- सराय ओपी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत