सिवान/मोतिहारी: राज्य में अलग-अलग जगहों पर पोखर और नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. एक घटना सिवान जिले की है जहां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहूलि गांव में एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरी मोतिहारी के हरसिद्धि के बैरियाडीह पंचायत की है, जहां दो बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई.
सिवान में एक बच्चे की मौत
बताया जा रहा है कि सिवान के सहूलि गांव पोखर के किनारे बच्चे खेल रहे थे. इसी क्रम में खेल रहे 5 बच्चों में से एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह पोखर में जा गिरा. आसपास किसी बड़े लोगों के नहीं होने के कारण बच्चे को बचाया नहीं जा सका और बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
आर्थिक सहयोग की कर रहे हैं मांग
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है. मृत विजय कुमार अपने परिवार का सबसे छोटा सदस्य था. उसके पिता संजय पांडे लंबे समय से बीमार है. मृतक के परिवार के लोग काफी गरीबी में गुजर-बसर कर रहे हैं. ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहयोग की मांग कर रहे हैं.
मोतिहारी में दो बच्चों की मौत
वहीं, मोतिहारी के हरसिद्धि के बैरियाडीह पंचायत के धवही नन्हकर गांव में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे नदी में घोंघा चुनने गए थे. इसी दौरान पैर फिसलने से बच्चे नदी की गहराई में चले गए. जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का महौल है.