ETV Bharat / state

सिवान में व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

सिवान में व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने वाले तीन बदमाशों (Three Arrested In Extortion Case In Siwan) को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार भी मिले हैं. साथ ही इनपर पहले ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
सिवान में रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 11:04 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया (Three Criminals Arrested In Siwan) गया है. इन्हें जिले के एक बड़े व्यवसायी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सिवान एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक कट्टा बरामद हुआ है. साथ ही घटना में उपयोग किए गए बाइक को भी जब्त किया गया है. इन पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री

रंगदारी को लेकर बदमाशों ने की थी फायरिंग: जानकारी के मुताबकि बीते 15 अक्टूबर को मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियो ने मार्बल व्यवसायी धर्मनाथ सिंह से 25 लाख की रंगदारी मांगी थी. व्यवसायी ने जब रंगदारी देने से मना कर दिया तो उनके टाइल्स दुकान पर बदमाशों ने ताबड़तोड फायरिंग की. दो दिन बाद एक कपड़ा व्यवसायी से 10 लाख की रंगदारी मांग की. दोनों मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है.

सिवान एसपी शैलेश कुमार (Siwan SP Shailesh Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान संदीप कुमार गिरी, विकास कुमार गिरी, आकाश कुमार गिरी के रूप में हुई है. सभी बड़हरिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर सिवान कि नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, 3 गोली, 1 अपाची मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि ये सभी बदमाश सद्दाम नामक अपराधी के शागिर्द हैं, यह अपना गैंग बनाना चाहते थे. रंगदारी के दोनों मामले में 5 लोगों पर केस दर्ज है. जिनमे दो अपराधी शराब मामले में गोपालगंज जेल में बंद है. जल्द ही उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.

सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया (Three Criminals Arrested In Siwan) गया है. इन्हें जिले के एक बड़े व्यवसायी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सिवान एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक कट्टा बरामद हुआ है. साथ ही घटना में उपयोग किए गए बाइक को भी जब्त किया गया है. इन पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री

रंगदारी को लेकर बदमाशों ने की थी फायरिंग: जानकारी के मुताबकि बीते 15 अक्टूबर को मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियो ने मार्बल व्यवसायी धर्मनाथ सिंह से 25 लाख की रंगदारी मांगी थी. व्यवसायी ने जब रंगदारी देने से मना कर दिया तो उनके टाइल्स दुकान पर बदमाशों ने ताबड़तोड फायरिंग की. दो दिन बाद एक कपड़ा व्यवसायी से 10 लाख की रंगदारी मांग की. दोनों मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है.

सिवान एसपी शैलेश कुमार (Siwan SP Shailesh Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान संदीप कुमार गिरी, विकास कुमार गिरी, आकाश कुमार गिरी के रूप में हुई है. सभी बड़हरिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर सिवान कि नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, 3 गोली, 1 अपाची मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि ये सभी बदमाश सद्दाम नामक अपराधी के शागिर्द हैं, यह अपना गैंग बनाना चाहते थे. रंगदारी के दोनों मामले में 5 लोगों पर केस दर्ज है. जिनमे दो अपराधी शराब मामले में गोपालगंज जेल में बंद है. जल्द ही उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Oct 23, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.