ETV Bharat / state

सीवान: किन्नरों ने थाने में काटा बवाल, लॉकडाउन के दौरान नाच-गाना की मांगी परमिशन - siwan news

लॉकडाउन के चलते किन्नरों का नाचना-गाना बंद है. जिस वजह से उनके सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है. नाराज किन्नरों ने महाराजगंज थाने में जमकर बवाल काटा और प्रशासन से परमिशन मांगी.

किन्नर
किन्नर
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:59 PM IST

सीवानः लॉकडाउन के चलते किन्नरों का नाच-गाना भी प्रभावित हुआ है. जिससे आक्रोशित किन्नरों ने महाराजगंज थाना मुख्यालय में जमकर बवाल काटा. किन्नरों के पहुंचने पर सभी स्टॉफ थाना छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आए. उनका आरोप है कि लॉकडाउन में सभी काम हो रहा है. हम लोगों के नाच-गाने पर रोक लगा दिया गया है. ऐसे में हमारा भरण-पोषण कैसे होगा.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के साथ खड़ी हुई नेहा राठौर, कहा-'जनता के हकों के लिए लड़ने वाले की जगह संसद है, जेल नहीं'

किन्नरों ने कहा कि बगल के गोपालगंज में नाचने-गाने की इजाजत है, फिर सिवान जिले में क्यों नहीं. हमारे पास 20 से 22 बच्चे हैं जोकि बहुत छोटे हैं. अगर हम लोग नाच गाना नहीं करेंगे तो उन्हें कैसे खाना खिलाएंगे. हम चाहे तो नाच-गाना कर सकते हैं. पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. लेकिन हम लोग कानून के दायरे में रहकर करना चाहते हैं, इसलिए इजाजत लेने आए हैं.

सीवानः लॉकडाउन के चलते किन्नरों का नाच-गाना भी प्रभावित हुआ है. जिससे आक्रोशित किन्नरों ने महाराजगंज थाना मुख्यालय में जमकर बवाल काटा. किन्नरों के पहुंचने पर सभी स्टॉफ थाना छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आए. उनका आरोप है कि लॉकडाउन में सभी काम हो रहा है. हम लोगों के नाच-गाने पर रोक लगा दिया गया है. ऐसे में हमारा भरण-पोषण कैसे होगा.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के साथ खड़ी हुई नेहा राठौर, कहा-'जनता के हकों के लिए लड़ने वाले की जगह संसद है, जेल नहीं'

किन्नरों ने कहा कि बगल के गोपालगंज में नाचने-गाने की इजाजत है, फिर सिवान जिले में क्यों नहीं. हमारे पास 20 से 22 बच्चे हैं जोकि बहुत छोटे हैं. अगर हम लोग नाच गाना नहीं करेंगे तो उन्हें कैसे खाना खिलाएंगे. हम चाहे तो नाच-गाना कर सकते हैं. पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. लेकिन हम लोग कानून के दायरे में रहकर करना चाहते हैं, इसलिए इजाजत लेने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.