ETV Bharat / state

सिवान में चोरों का आतंक, तीन घरों से लाखों रुपये के आभूषणों समेत कई सामानों की चोरी - सिवान में लाखों की चोरी

सिवान में एकसाथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. तीनों घरों से लाखों रुपये के सामानों की चोरी की गई है. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन में जुटी है.पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में चोरों का आतंक
सिवान में चोरों का आतंक
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 9:11 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में चोरी (Theft at Three House In Siwan) हुई है. गुठनी थाना क्षेत्र (Guthani Police station area) के तीन अलग अलग गांव में गुरुवार की देर रात चोरों ने लाखों रुपए की आभूषण ,कैश की चोरी की है. इस चोरी की जानकारी घर वालों को तब मिली जब घर की महिलाएं रात में सोने के बाद उठकर शौच के लिए बाहर निकली. जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.



ये भी पढे़ं- पटना में बैंक क्लर्क के घर में चोरी, 15 लाख से अधिक के जेवर और सामान उड़ाए

तीन गांव में चोरी की घटना को अंजाम: दरअसल यह मामला सिवान के पतौवा गांव का है. जहां चोरों ने ग्रामीण दुर्गा प्रसाद मिश्र और तेज बहादुर यादव के घर में पीछे से घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के सामानों की चोरी की है और घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है. उसके बाद घर की महिलाओं ने शोर मचाया. तब जाकर घर के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यहां के अलावा पडरी, सरफोरवा, टेकनिया कुटी समेत आधा दर्जन जगहों पर इसी तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, एएसआई जयलाल राम, एएसआई प्रमोद तिवारी ने परिजनों से पूछताछ किया. पीड़ित परिजनों का कहना है कि चोरों ने घर के पीछे खुले जगह से घुसकर चोरी की है. जिसके बाद पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से लिखित शिकायत मिली है. इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

पढ़ें- बिहार के पूर्व DIG से की थी लाखों की ठगी.. 3 दिन के अंदर 5 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.