सिवान : बिहार के सिवान में बंद एक मकान से 10 लाख से चोरों ने दस लाख के सामान और गहने ले गये. घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी लोग छठ पूजा करने के लिए घाट पर गए थे. चोरों ने मैरवा थाना के श्रीनगर (Incident Srinagar locality of Marwa police station) मोहल्ले स्थित बंद घर में लगे ताला को तोड़कर घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित प्रेमनाथ प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने पेटी में रखे तीन हजार कैश, दो सोना का चैन, एक अंगूठी, सात नाक का कील, दो सोने की टिकुली आदि लेकर फरार हो गए. मैरवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में बंद घर का ताला तोड़कर 22 लाख की चोरी, 5 लाख नकद और 16 लाख के जेवर गायब
चोरों ने ताला तोड़कर घर में घूसे : सोमवार की सुबह ढाई बजे छठघाट पर पूजा के लिए पूरा परिवार चला गया था.जब वापस आकर देखा तो बाद मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था. जब अंदर गए तो कमरों में रखे बक्शा का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. बिखरे सामान को देखकर घर वालों के होश उड़ गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
"चोरी की सूचना मिली है. आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जाएगी. पीड़ित परिवार ने दस लाख रुपये के सामान की चोरी का आवेदन दिया है. सभी लोग छठ पूजा करने के लिए घाट पर गए थे." -मैरवा थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें : सिवान में बंद घर के 6 कमरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, छठ करने घर आए मलिक के उड़े होश