सिवान: बिहार के सिवान में बीते 72 घंटे के भीतर लूट की तीन बड़ी वारदात हुई है. सोमवार की दोपहर बदमाशों ने जहां दो बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, बुधवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 10 लाख रुपये लूट लिये (Ten Lakh looted from CSP operator). घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Siwan Loot: ढाई घंटे में 2 बड़ी लूट.. व्यवसायी से 22 लाख तो बैंक के बाहर से 46 हजार ले उड़े
72 घंटे में लूट की तीन बड़ी वारदात: जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ोदा के समीप महाराणा हीरो बाइक शो रूम के मैनेजर से लूटपाट की. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के सामने भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस अभी इन मामलों की गुत्थी को सुलझाने में जुटी ही थी कि बुधवार को अपराधियों ने दरौंदा थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े दस लाख रूपये लूट लिए.
सीएसपी संचालक से 10 लाख की लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएसपी संचालक (धनु अंसारी) जो दवा का भी व्यवसाय करते हैं. वह महारजगंज बैंक से पैसा निकाल कर अपने सीएसपी पर जा रहे थे. तभी 4 की संख्या में पीछे से आये अपराधियों ने मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रुकने को कहा और हथियार के बल पर बैग में रखे करीब 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
वारदात को अंजाम देर अपराधी फरार: घटना के समय आसपास के लोगों ने हल्ला किया, लेकिन अपराधियों ने हथियार लहराते हुए सबको डरा दिया और आसानी से लुटकर फरार हो गए. सीएसपी संचालक से लूट की घटना को उस वक्त अपराधियों ने अंजाम दिया, जब वह महारजगंज बैंक से पैसा लेकर सब्जी वाला झोला में आगे टांग कर अपने दुकान जा रहे थे. थाना क्षेत्र के खड्सरा पूल के पास 4 अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.