सीवान: जिले के सदर अस्पताल में साफ-सफाई और गुणवत्ता को परखने के लिए कायाकल्प की टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में छपरा सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, सीवान के प्रबंधक सहित कई कर्मी मौजूद रहे.
टीम ने दी सलाह
निरीक्षण की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल कुछ बदला-बदला सा नजर आया. चारों ओर साफ-सफाई के साथ ही अस्पताल परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. वार्डों की सफाई भी दूसरे दिनों से बेहतर थी. कायाकल्प की टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई और दूसरी व्यवस्थाओं को देखा और सलाह भी दी.
सरकार से आग्रह
जांच टीम ने लेबर रूम, महिला वार्ड, इमरजेंसी वार्ड की गहन पड़ताल की. टीम में शामिल रीजनल मोनिटरिंग ऑफिसर शादान रहमान ने कहा कि सदर अस्पताल में ऐसे कई भवन हैं जो पुराने और जर्जर हो चुके हैं. उनकी मरम्मत की जरुरत है. उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है.