ETV Bharat / state

Siwan News: ट्रेनिंग लेने गये छपरा के शिक्षक की मौत, खाना खाने के बाद टहलने के दौरान गिर पड़े - छपरा के शिक्षक की मौत

सिवान में शिक्षक की मौत हो गई है. जिससे हड़कंप मच गया. आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

सिवान में प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक की मौत
सिवान में प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 9:35 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छपरा के शिक्षक की मौत हो गयी है. इससे प्रशिक्षण केंद्र पर हड़कंप मच गया. घटना बसंतपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैजापुर की है. जहां 6वां आवासीय प्रशिक्षण चल रहा था. प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकों की मदद से बीमार शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शिक्षकों ने प्रशिक्षण केंद्र पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें : सिवान में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, स्कूल से पढ़ाकर लौटते समय बोलरो ने कुचला

सिवान में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षक की मौत: घटना के संबध में बताया जाता है कि सिवान में शिक्षकों का प्रशिक्षण बसंतपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैजापुर में चल रहा था. जिसमे ट्रेनिंग लेने के लिए छपरा से शिक्षक पहुंचे हुए थे. ट्रेनिंग 10 बजे से शुरू हुई. दोपहर में खाना खाने के बाद सभी शिक्षक जैसे ही गेट के बाहर निकले, उसमें से एक शिक्षक मूर्छित होकर गिर गए. आसपास में मौजूद शिक्षकों की मदद से बीमार शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान छपरा जिले के पानापुर गांव निवासी हृदय आनंद पाठक के रूप में हुई है. वे पानापुर के ही सरकारी स्कूल के शिक्षक थे.

अचानक बिगड़ी तबियत: शिक्षक की मौत से आक्रोशित शिक्षकों ने प्रशिक्षण केंद्र पर अव्यवस्था का आरोप लगाया. मौजूद शिक्षकों ने बताया कि किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं था. गर्मी बहुत ज्यादा थी. लंच के बाद जैसे तैसे खाना खाकर सभी टीचर अभी गेट के बाहर टहलने निकल ही रहे थे कि ह्र्दयनन्द पाठक मूर्छित होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई. शिक्षकों ने कहा कि केंद्र पर अगर पंखे वगैरह का इंतजाम होता तो हृदय आनंद पाठक की जान नहीं जाती.

सिवान: बिहार के सिवान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छपरा के शिक्षक की मौत हो गयी है. इससे प्रशिक्षण केंद्र पर हड़कंप मच गया. घटना बसंतपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैजापुर की है. जहां 6वां आवासीय प्रशिक्षण चल रहा था. प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकों की मदद से बीमार शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शिक्षकों ने प्रशिक्षण केंद्र पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें : सिवान में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, स्कूल से पढ़ाकर लौटते समय बोलरो ने कुचला

सिवान में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षक की मौत: घटना के संबध में बताया जाता है कि सिवान में शिक्षकों का प्रशिक्षण बसंतपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैजापुर में चल रहा था. जिसमे ट्रेनिंग लेने के लिए छपरा से शिक्षक पहुंचे हुए थे. ट्रेनिंग 10 बजे से शुरू हुई. दोपहर में खाना खाने के बाद सभी शिक्षक जैसे ही गेट के बाहर निकले, उसमें से एक शिक्षक मूर्छित होकर गिर गए. आसपास में मौजूद शिक्षकों की मदद से बीमार शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान छपरा जिले के पानापुर गांव निवासी हृदय आनंद पाठक के रूप में हुई है. वे पानापुर के ही सरकारी स्कूल के शिक्षक थे.

अचानक बिगड़ी तबियत: शिक्षक की मौत से आक्रोशित शिक्षकों ने प्रशिक्षण केंद्र पर अव्यवस्था का आरोप लगाया. मौजूद शिक्षकों ने बताया कि किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं था. गर्मी बहुत ज्यादा थी. लंच के बाद जैसे तैसे खाना खाकर सभी टीचर अभी गेट के बाहर टहलने निकल ही रहे थे कि ह्र्दयनन्द पाठक मूर्छित होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई. शिक्षकों ने कहा कि केंद्र पर अगर पंखे वगैरह का इंतजाम होता तो हृदय आनंद पाठक की जान नहीं जाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.