ETV Bharat / state

Siwan News: सिवान में टावर झूला टूटने से 25 से ज्यादा लोग घायल, कई की हालत गंभीर, महावीरी मेले में हुआ हादसा

बिहार के सिवान में झूला टूटने से 25 लोग घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिवान में महावीरी मेला में यह घटना हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान महावीरी मेले में बड़ा हादसा
सिवान महावीरी मेले में बड़ा हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 9:00 AM IST

सिवान महावीरी मेले में बड़ा हादसा

सिवानः बिहार के सिवान में महावीरी मेले में बड़ा हादसा (swing accident in siwan) हुआ है. जहां झूला टूटने से कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मेले में चीख पुकार मच गई. घटना जिले के गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सानी बसंतपुर में गांव की बतायी जा रही है. सोमवार की देर रात अचानक झूला टूटकर गिर गया. झूला में सवार 20-25 लोग घायल हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे, कंटेनर से टकराई कार.. पटना के गांधी सेतु पर हादसा

12 लोग गंभीर रूप से घायलः बताया जा रहा है कि घायल हुए 20-25 लोगों 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें लगी है. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस घटना में अभी तक कितने लोग और घायल हैं, इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

मेले में देर रात हुई घटनाः बता दें कि गोरियाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर में बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन होता है. मेले में आसपास के गांव के लोग घूमने आते हैं. सभी लोग मेले का आनंद ले रहे थे, इसी दौरान करीब 11ः30 बजे के आसपास टावर झूला टूटकर गिर गया. आवाज इतनी तेज हुई कि मेले में सन्नाटा पसर गया. कुछ देर के लिए भगदड़ जैसे स्थिति हो गई. जैसे ही लोगों को पता चला कि झूला टूटा है, बचाने के लिए सभी लोग दौड़ने लगे.

कई लोगों की हालत गंभीरः घटना के बाद बचाव बचाव का शोर होने लगा. कुछ देर के लिए मेले में सबकुछ थम सा गया. लोगों ने आनन फानन में झूला के नीचे दबे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीबी नगर तरवारा थानाध्यक्ष छानबीन में जुट गए हैं.

"झूला का बेस पिलर का नट ढीला हो गया था, जिस से एक तरफ झूला झुक गया, जिसमे 10 लोगों को चोट लगी है. मेले में लगाये गए झूले का स्पीड एव ऊंचाई तय किया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." - अखिलेश प्रसाद, थानाध्यक्ष, जीबी नगर तरवारा

सिवान महावीरी मेले में बड़ा हादसा

सिवानः बिहार के सिवान में महावीरी मेले में बड़ा हादसा (swing accident in siwan) हुआ है. जहां झूला टूटने से कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मेले में चीख पुकार मच गई. घटना जिले के गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सानी बसंतपुर में गांव की बतायी जा रही है. सोमवार की देर रात अचानक झूला टूटकर गिर गया. झूला में सवार 20-25 लोग घायल हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे, कंटेनर से टकराई कार.. पटना के गांधी सेतु पर हादसा

12 लोग गंभीर रूप से घायलः बताया जा रहा है कि घायल हुए 20-25 लोगों 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें लगी है. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस घटना में अभी तक कितने लोग और घायल हैं, इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

मेले में देर रात हुई घटनाः बता दें कि गोरियाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर में बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन होता है. मेले में आसपास के गांव के लोग घूमने आते हैं. सभी लोग मेले का आनंद ले रहे थे, इसी दौरान करीब 11ः30 बजे के आसपास टावर झूला टूटकर गिर गया. आवाज इतनी तेज हुई कि मेले में सन्नाटा पसर गया. कुछ देर के लिए भगदड़ जैसे स्थिति हो गई. जैसे ही लोगों को पता चला कि झूला टूटा है, बचाने के लिए सभी लोग दौड़ने लगे.

कई लोगों की हालत गंभीरः घटना के बाद बचाव बचाव का शोर होने लगा. कुछ देर के लिए मेले में सबकुछ थम सा गया. लोगों ने आनन फानन में झूला के नीचे दबे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीबी नगर तरवारा थानाध्यक्ष छानबीन में जुट गए हैं.

"झूला का बेस पिलर का नट ढीला हो गया था, जिस से एक तरफ झूला झुक गया, जिसमे 10 लोगों को चोट लगी है. मेले में लगाये गए झूले का स्पीड एव ऊंचाई तय किया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." - अखिलेश प्रसाद, थानाध्यक्ष, जीबी नगर तरवारा

Last Updated : Sep 19, 2023, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.