सिवान: बिहार के सिवान में महिला की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of Woman in Siwan) हुई है. हालांकि परिजनों का कहना है कि दहेजलोभी ससुरालवालों ने उसकी जान ली है, जबकि वह गर्भवती थी. ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के मायके वालों को बिना सूचना दिए शव को खेत में जला दिया. मौके पर पुलिस के पहुंचते ही महिला की लाश को जलता छोड़कर ससुराल के लोग फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के कोईरिया हकाम गांव की है.
ये भी पढ़ें: 'मां दहेज में सामान दोगी.. या मेरी जान लोगी' मां बोली- 2 महीने में दे दूंगी, 5 दिन बाद गला घोंटकर हत्या
दहेज में 5 लाख की डिमांड: बताया जा रहा है कि मृतक सरिता गोपालगंज जिले के सेमरावना गांव निवासी रामदर्शन सिंह की बेटी थी. उसकी शादी 5 साल पहले कोईरिया हकाम गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के बेटे सोनू सिंह से हुई थी. सरिता दो महीने की गर्भवती थी और उसकी एक तीन साल की मासूम बच्ची भी है. मृतिक के पिता ने बताया कि मैंने शादी के वक्त ही दहेज में 3 लाख रुपए और मोटरसाइकिल सहित गहने दे दिए थ लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 5 लाख की डिमांड करते लगे.
हत्या कर शव को जलाया: परिजनों के मुताबिक 5 लाख रुपए के लिए सरिता को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. डिमांड पूरी नहीं होने पर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं.
आरोपी ससुराल पक्ष फरार: वहीं पुलिस ने बताया कि एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक महिला को उसके ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार दिया है. अब उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस गांव में हमलोग पहुंचे लेकिन सही पता नहीं मिलने पर पुलिस को गांव का चक्कर लगाना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद पुलिस उस खेत में पहुंची जहां पर ससुराल के लोग शव को जला रहे थे. पुलिस की भनक मिलते ही मौक से ससुराल के लोग शव को जलती चिता पर ही छोड़कर फरार हो गए. शव पूरी तरह से जल चुका था. परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP