सीवान: बिहार STF की विशेष टीम (Bihar STF Special Team) ने सिवान जिला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया है. जिसमें टॉप 10 के कुख्यात वांछित अपराधी को धर दबोचा है. जिसकी पहचान गोरियाकोठी थाना क्षेत्र निवासी राजेन्द्र सिंह के पुत्र सिमांत सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने गोरियाकोठी थाना क्षेत्र से छापामारी कर इसे गिरफ्तार किया है. अपराधी के निशानदेही पर इसके अन्य सहयोगी बंसतपुर थाना निवासी शेखर गुप्ता और गोरियाकोठी थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार उर्फ गोलू को पकड़ा गया है.
पढ़ें-Begusarai mukhiya murder case: एसटीएफ ने पंजाब से 50 हजार के इनामी को दबोचा
क्या-क्या हुआ बरामद: बता दें कि दोनों को सिवान जिला को गोरियाकोठी थानान्तर्गत छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 2 जिंदा गोली, 35 ग्राम स्मैक,3 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में गोरियाकोठी थाना कांड सं0-87 / 23,आर्म्स एक्ट तथा 20(b) (ii) (B) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया हैं.
अपराधियों का था गिरोह: अपराधी सिमांत सिंह उर्फ छोटू सिंह ने एक गिरोह बना रखा था. इसका काम लोगों के बीच लूटपाट करना, रंगदारी मांगना और हत्या करना था. इसके विरूद्ध सिवान जिला के विभिन्न थानो में हत्या, लूट एवं रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक कांड दर्ज है. इसकी जानकारी सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस नोट जारी कर साझा की है. पुलिस ने सभी को फिलहाल जेल भेज दिया है और मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है. उनके ऊपर दर्ज मामलों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.