सिवानः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव में मोबाइल मांगने गए दो युवकों को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर (stabbed two youths in Siwan) दिया गया. दोनों घायल की पहचान थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी राजाराम यादव के पुत्र अनूप यादव और महादेवा ओपी क्षेत्र के हकाम गांव निवासी अविनाश कुमार यादव के रूप में की गयी. इस संबंध में अनूप यादव ने स्थानीय थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ेंः 'जब तक अपराधियों का एनकाउंटर नहीं होगा, सिवान में अपराध रुकने वाला नहीं'- श्याम बहादुर
थाने में दिया आवेदनः अनूप ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह उसका भाई उदय कुमार अपने घर बिशुनपुर से सिवान जा रहा था. वह ओरमा गांव ही पहुंचा था तब तक उसी गांव के तीन युवक उसके भाई का मोबाइल छीनकर (mobile snatched in siwan)फरार हो गए. जिसके बाद उसके भाई ने यह बात बताई और बुलाया. वहां पहुंचने के बाद भाई के मोबाइल पर फोन किया तो उन लोगों ने कहा कि ओरमा गांव के बागीचे में आओ तुम्हारा मोबाइल दे देंगे. जिसके बाद में मोबाइल लेने के लिए गांव के बागीचे में चला गया. वहां जाने के बाद उन लोगों ने मोबाइल दे दिया. लेकिन, जैसे वहां से चला तब तक पीछे से एक युवक मेरे गर्दन पर चाकू से वार कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सिवान SP की बड़ी कार्रवाई, दरौंदा SHO कैप्टेन शहनवाज हुसैन को किया निलंबित
अस्पताल में भर्ती करायाः वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा. बीच-बचाव करने पहुंचे हकाम गांव के अविनाश कुमार यादव ने अनूप काे वहां से लेकर जाने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. वह भी गंभीर घायल हो गया. हल्ला हंगामा होने के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे तब तक वे लोग फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. इधर इस घटना के बाद पुलिस तीनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.