सिवान: जिले में पिता-पुत्र के रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नत्थू छाप गांव में रविवार की देर रात एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नत्थू छाप निवासी भगवान प्रसाद के रूप में हुई है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार भगवान प्रसाद के दो पुत्र कंचन प्रसाद और हरिहर प्रसाद हैं. भगवान प्रसाद ने हरिहर प्रसाद को अपने हिस्से की जमीन लिख दी थी. इसको लेकर कंचन प्रसाद का अपने पिता से विवाद चल रहा था. रविवार की देर रात कंचन प्रसाद और उसकी पत्नी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुत्र और बहू गिरफ्तार
पुलिस ने पुत्र कंचन प्रसाद और बहू लालती देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. कहीं ना कहीं प्रशासन इसके लिए जिम्मेवार है. भूमि विवाद का आवेदन देने के बावजूद प्रशासन जल्द से जल्द इसका निपटारा नहीं करती है. जिससे इस तरह के हालात पैदा हो जाते हैं.