ETV Bharat / state

OMG ! सिवान में मिला इतना बड़ा अजगर, देखें Live कैसे किया गया रेस्क्यू

सिवान में 15 फिट का अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बाद में वन विभाग और स्नेक रेस्क्यूर की टीम की मदद से अजगर को पकड़ा गया. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 8:28 PM IST

15 फीट का विशाल अजगर
15 फीट का विशाल अजगर

सिवान: बिहार के सिवान जिले में 15 फीट का अजगर (15 feet python in Siwan district) मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव (Habibnagar village of Hussainganj police station) का बताया जा रहा है. अजगर निकलने की खबर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: स्कूटी के वाइजर में घुसकर आराम फरमा रहा था अजगर, वाहन मालिक ने देखा तो उड़ गए होश

पेड़ पर लटका मिला अजगर: बताया जा रहा है कि हबीबनगर गांव के एक बगीचे में अचानक से पेड़ पर 15 फीट का विशाल अजगर दिखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम को दिया. 15 फिट के विशाल अजगर (15 feet giant python) को देखने के लिए मौके पर कई गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

स्नैक रेस्क्यूर की टीम ने पकड़ा अजगर: 15 फीट के विशाल अजगर (15 feet giant python) निकलने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर स्नैक रेस्क्यूर (Snack Rescue team) की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर वन विभाग की टीम (Snake Rescue team catch 15 feet python) को सौंप दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ लेकर चली गयी.

ये भी पढ़ें- झारखंड से बेगुसराय पहुंचा विशाल अजगर, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़

सिवान: बिहार के सिवान जिले में 15 फीट का अजगर (15 feet python in Siwan district) मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव (Habibnagar village of Hussainganj police station) का बताया जा रहा है. अजगर निकलने की खबर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: स्कूटी के वाइजर में घुसकर आराम फरमा रहा था अजगर, वाहन मालिक ने देखा तो उड़ गए होश

पेड़ पर लटका मिला अजगर: बताया जा रहा है कि हबीबनगर गांव के एक बगीचे में अचानक से पेड़ पर 15 फीट का विशाल अजगर दिखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम को दिया. 15 फिट के विशाल अजगर (15 feet giant python) को देखने के लिए मौके पर कई गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

स्नैक रेस्क्यूर की टीम ने पकड़ा अजगर: 15 फीट के विशाल अजगर (15 feet giant python) निकलने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर स्नैक रेस्क्यूर (Snack Rescue team) की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर वन विभाग की टीम (Snake Rescue team catch 15 feet python) को सौंप दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ लेकर चली गयी.

ये भी पढ़ें- झारखंड से बेगुसराय पहुंचा विशाल अजगर, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.