सिवान: अब बिहार बोर्ड मैनुअल से डिजिटल की ओर बढ़ रहा है. बिहार सरकार ने बच्चों के उच्चतम शिक्षा देने के उद्देश्य से शिक्षा प्रणाली में मूलभूत सुधार किया है. बिहार सरकार ने सभी हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज शुरुआत करने की योजना बनाई है. जिसके तहत सिवान के कुछ विधालयों में छात्रों को एलईडी स्क्रीन पर शिक्षा दी जा रही है. बिहार सरकार अपने इस योजना के साथ डिजीटल इंडिया की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है.
छात्र-छात्राएं खासे उत्साहित
स्मार्ट क्लास से पहले जहां छात्रों को किताबों के माध्यम से शिक्षा दिया जाता था. वहीं अब बिहार के सभी हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत होने से शिक्षक छात्रों को विजुअल के माध्यम से पढ़ाते नजर आएंगे. स्मार्ट क्लास में जहां छात्र-छात्राएं खासे उत्साहित दिख रहे हैं, तो वहीं शिक्षक भी नई तकनीक से शिक्षा देने में रुचि ले रहे हैं.
6 सितंबर से पूरे बिहार में चलेंगें स्मार्ट क्लास
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार ने सभी हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास के तहत पढ़ाई कराने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि सिवान जिले के 156 हाई स्कूलों में से 92 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की पढ़ाई शुरु कर दी गई है. साथ ही शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार ने 6 सितंबर तक पूरे बिहार में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई शुरु करने का लक्ष्य रखा है.