ETV Bharat / state

Siwan Crime: राहुल हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या - Rahul Murder Case In Siwan

सिवान में अपराध की घटनाएं लगातार हो रही है. बीते सप्ताह पुलिस ने चार दिन से लापता युवक का शव बरामद किया था. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात स्वीकार की है. पढ़ें पूरी खबर.

Sahayak police station siwan
सहायक थाना सिवान
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:46 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले के सहायक थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह हुए एक युवक की हत्या (Rahul Murder Case In Siwan) मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth Murdered In Love Affair) की बात स्वीकार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-चार दिन से लापता युवक का मिला शव, अपराधियों ने गला रेतकर हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाया

जानकारी के मुताबिक, बीते 24 जनवरी की देर शाम थाने के बैशाखी गांव निवासी राहुल कुमार ठाकुर को उसके दोस्तों ने फोन कर घर से बुलाने के बाद उसका अपहरण कर लिया गया था. राहुल की गला रेत कर हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया था. बदमाशों ने उसकी हत्या के बाद उसे जमीन के अंदर दफना कर उपर से बालू और पत्ते से ढंक दिया गया था.

इधर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर राहुल का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से राहुल के अपहरण की शिकायत की थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवक की बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी. इसी बीच 28 जनवरी की दोपहर राहुल का शव कल्याणपुर गांव के एक बागीचे के समीप मिट्टी में दबे होने की सूचना मिली.

पुलिस मौके पर पहुंचकर जमीन से शव को बरामद किया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस के अनुसार, राहुल की हत्या में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ लिए गए हैं. सभी ने पूछताछ में प्रेम प्रसंग में हत्या की बात स्वीकार की है. पकड़े गए आरोपितों में जीबीनगर थाना क्षेत्र के शम्भोपुर गांव के रहने वाले सलीम अहमद, शाहिद अली, पवन महतो, इरफान, रफीक और शहाबुद्दीन शामिल है. सभी को जेल भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सिवान: बिहार के सिवान जिले के सहायक थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह हुए एक युवक की हत्या (Rahul Murder Case In Siwan) मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth Murdered In Love Affair) की बात स्वीकार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-चार दिन से लापता युवक का मिला शव, अपराधियों ने गला रेतकर हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाया

जानकारी के मुताबिक, बीते 24 जनवरी की देर शाम थाने के बैशाखी गांव निवासी राहुल कुमार ठाकुर को उसके दोस्तों ने फोन कर घर से बुलाने के बाद उसका अपहरण कर लिया गया था. राहुल की गला रेत कर हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया था. बदमाशों ने उसकी हत्या के बाद उसे जमीन के अंदर दफना कर उपर से बालू और पत्ते से ढंक दिया गया था.

इधर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर राहुल का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से राहुल के अपहरण की शिकायत की थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवक की बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी. इसी बीच 28 जनवरी की दोपहर राहुल का शव कल्याणपुर गांव के एक बागीचे के समीप मिट्टी में दबे होने की सूचना मिली.

पुलिस मौके पर पहुंचकर जमीन से शव को बरामद किया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस के अनुसार, राहुल की हत्या में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ लिए गए हैं. सभी ने पूछताछ में प्रेम प्रसंग में हत्या की बात स्वीकार की है. पकड़े गए आरोपितों में जीबीनगर थाना क्षेत्र के शम्भोपुर गांव के रहने वाले सलीम अहमद, शाहिद अली, पवन महतो, इरफान, रफीक और शहाबुद्दीन शामिल है. सभी को जेल भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सिवान में अपराधियों ने कोचिंग शिक्षक को गोली मारी, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें-सिवान में राशन डीलर की दबंगई का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें-सिवान में 24 घंटे के भीतर स्वर्ण व्यवसायी से दूसरी बड़ी लूट, हथियार के बल पर लूटे लाखों के गहने

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.