ETV Bharat / state

नोएडा में सिवान के युवक की हत्‍या, परिवार की मांग- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई - ईटीवी न्यूज

सिवान के युवक की नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या (Siwan Youth Murdered in Noida) कर दी गई. ब्रजेश वहां पर आयोजित एक पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे. इसी दौरान यह घटना घटी. ब्रजेश की पत्नी ने इस मामले में उसके दोस्तों पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान के युवक की नोएडा में पीट-पीटकर हत्या
सिवान के युवक की नोएडा में पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 1:24 PM IST

सिवान: सिवान के युवक की नोएडा में पीट-पीटकर हत्या (Siwan youth beaten to death in Noida) कर दी गयी. मृतक का नाम ब्रजेश राय बताया जाता है. वह सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि वहां बाउंसर्स और कर्मचारियों ने ब्रजेश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक शव पैतृक गांव नहीं पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, सिर में चोट लगने से गई थी जान : युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक के सिर में चोट लगने से मौत हुई है. कहा जा रहा है कि युवक के सिर पर हमला किया गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. वहीं, बेटे की हत्‍या की खबर से मर्माहत पिता श्रीकांत राय ने बताया कि जिस तरह से यह हत्‍या की गई है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पत्नी ने दोस्तों पर लगाये ये आरोप: मृतक ब्रजेश की पत्नी पूजा ने पति के मर्डर में दोस्तों के शामिल होने का आरोप लगाया है. पूजा का आरोप है कि रात 11 बजे पति का मर्डर हुआ और उसे सुबह 3 बजे जानकारी दी गई. वह लगातार उसके दोस्तों को फोन करती रहीं लेकिन किसी ने नहीं उठाया. सुबह एक दोस्त ने बताया कि ब्रजेश की तबीयत खराब है. वह अस्पताल में है लेकिन अस्पताल में भी उसे किसी ने कुछ नहीं बताया. नोएडा पुलिस ने भी बुरा बर्ताव किया. पति को देखने देना तो दूर, मौत की अधिकारिक जानकारी तक नहीं दी गई. चुपचाप पति के शव को अस्पताल कहीं और भेज दिया गया.

पत्नी पूजा ने पुलिस समेत बार के संचालक और बाउंसर्स पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. ब्रजेश के दोस्तों को भी इन आरोपों में शामिल किया है. पूजा का कहना है कि उन्हें ब्रजेश की मौत के बारे में किसी ने भी सही सूचना नहीं दी. जब मेरे पति को पीटा जा रहा था, उनका मर्डर कर दिया तो उन्होंने मुझे एक फोन कॉल कर जानकारी देना भी उचित नहीं समझा. ब्रजेश के मर्डर में उसके दोस्त, बार के मालिक, कर्मचारी सब शामिल हैं.

देखें वीडियो

'बहू ने सुबह तीन बजे फोन कर इस घटना की जानकारी दी. बस, उसने इतना कहा कि पापा.. ब्रजेश नहीं रहे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की बात कही गयी है. 22 को ब्रजेश से बात हुई थी. भागलपुर में ब्रजेश की साली की शादी थी. उसके दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. ब्रजेश इससे पहले पुणे में काम करता था. 6 माह पहले ही नोएडा आया था.'- श्रीकांत राय, ब्रजेश के पिता

कंपनी की पार्टी में पहुंचे थे ब्रजेश: घटना सोमवार की रात की है. ब्रजेश राय अपनी कंपनी द्वारा आयोजित पार्टी में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार में पहुंचे थे. उनका वहां बार के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि विवाद के बाद बार के कर्मचारियों और बाउंसर्स ने उन्हें बुरी तरह पीटा जिसमें वे घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया. वह नोएडा की जेएलएन नाम की कंपनी में काम करते थे. यह कंपनी ई- रिक्शा की बैट्री बनाती है. कंपनी की तरफ से आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने के लिए ही वह वहां गये थे.

8 आरोपियों की पहचान: पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. बार के 14 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हो रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में आठ लोगों की पहचान हुई है. आपको बता दें कि घटना के बाद पूरे गांव मे कोहराम मच गया है. ब्रजेश के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की जा रही है. वह अपने भाइयों में छोटा था. वह काफी मिलनसार और मेहनती था. ब्रजेश के बड़े भाई एयरफोर्स में हैं. उसके पिता श्रीकांत राय रिटायर्ड इंजीनियर हैं. इस घटना के बाद घरावलों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव वालों के अनुसार आज, बुधवार को ब्रजेश का शव गांव लाया जायेगा. जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उसी दिन ही बिहार से लौटा था ब्रजेश: ब्रजेश का परिवार 4 महीने पहले ही नोएडा में शिफ्ट हुआ था. सोमवार को ब्रजेश बिहार से नोएडा लौटा था. सोमवार को लौटने के बाद सीधे ऑफिस चला गया. यहां दोस्तों के बीच पार्टी का प्लान बन गया. ब्रजेश ने पूजा को जब फोन कर बताया कि वो आज लेट आएगा. पूजा ने उससे चॉर्जर देने की बात कही. शाम को पार्टी में जाने से पहले ब्रजेश घर पर पूजा को चॉर्जर देकर गया था. 15 मई को पूजा और ब्रजेश की शादी की 7वीं सालगिरह थी. ब्रजेश का पांच साल का बेटा सार्थक और तीन साल की बेटी भूविका है. 15 मई को सालगिरह के मौके पर पति-पत्नी बाहर घूमने का प्लान बना रहे थे.

ये भी पढ़ें: सासाराम में रात को फोन कर मिलने को बुलाया, पुलिस ने सुबह में किया युवक का शव बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सिवान: सिवान के युवक की नोएडा में पीट-पीटकर हत्या (Siwan youth beaten to death in Noida) कर दी गयी. मृतक का नाम ब्रजेश राय बताया जाता है. वह सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि वहां बाउंसर्स और कर्मचारियों ने ब्रजेश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक शव पैतृक गांव नहीं पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, सिर में चोट लगने से गई थी जान : युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक के सिर में चोट लगने से मौत हुई है. कहा जा रहा है कि युवक के सिर पर हमला किया गया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. वहीं, बेटे की हत्‍या की खबर से मर्माहत पिता श्रीकांत राय ने बताया कि जिस तरह से यह हत्‍या की गई है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पत्नी ने दोस्तों पर लगाये ये आरोप: मृतक ब्रजेश की पत्नी पूजा ने पति के मर्डर में दोस्तों के शामिल होने का आरोप लगाया है. पूजा का आरोप है कि रात 11 बजे पति का मर्डर हुआ और उसे सुबह 3 बजे जानकारी दी गई. वह लगातार उसके दोस्तों को फोन करती रहीं लेकिन किसी ने नहीं उठाया. सुबह एक दोस्त ने बताया कि ब्रजेश की तबीयत खराब है. वह अस्पताल में है लेकिन अस्पताल में भी उसे किसी ने कुछ नहीं बताया. नोएडा पुलिस ने भी बुरा बर्ताव किया. पति को देखने देना तो दूर, मौत की अधिकारिक जानकारी तक नहीं दी गई. चुपचाप पति के शव को अस्पताल कहीं और भेज दिया गया.

पत्नी पूजा ने पुलिस समेत बार के संचालक और बाउंसर्स पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. ब्रजेश के दोस्तों को भी इन आरोपों में शामिल किया है. पूजा का कहना है कि उन्हें ब्रजेश की मौत के बारे में किसी ने भी सही सूचना नहीं दी. जब मेरे पति को पीटा जा रहा था, उनका मर्डर कर दिया तो उन्होंने मुझे एक फोन कॉल कर जानकारी देना भी उचित नहीं समझा. ब्रजेश के मर्डर में उसके दोस्त, बार के मालिक, कर्मचारी सब शामिल हैं.

देखें वीडियो

'बहू ने सुबह तीन बजे फोन कर इस घटना की जानकारी दी. बस, उसने इतना कहा कि पापा.. ब्रजेश नहीं रहे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की बात कही गयी है. 22 को ब्रजेश से बात हुई थी. भागलपुर में ब्रजेश की साली की शादी थी. उसके दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. ब्रजेश इससे पहले पुणे में काम करता था. 6 माह पहले ही नोएडा आया था.'- श्रीकांत राय, ब्रजेश के पिता

कंपनी की पार्टी में पहुंचे थे ब्रजेश: घटना सोमवार की रात की है. ब्रजेश राय अपनी कंपनी द्वारा आयोजित पार्टी में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार में पहुंचे थे. उनका वहां बार के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि विवाद के बाद बार के कर्मचारियों और बाउंसर्स ने उन्हें बुरी तरह पीटा जिसमें वे घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया. वह नोएडा की जेएलएन नाम की कंपनी में काम करते थे. यह कंपनी ई- रिक्शा की बैट्री बनाती है. कंपनी की तरफ से आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने के लिए ही वह वहां गये थे.

8 आरोपियों की पहचान: पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. बार के 14 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हो रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में आठ लोगों की पहचान हुई है. आपको बता दें कि घटना के बाद पूरे गांव मे कोहराम मच गया है. ब्रजेश के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की जा रही है. वह अपने भाइयों में छोटा था. वह काफी मिलनसार और मेहनती था. ब्रजेश के बड़े भाई एयरफोर्स में हैं. उसके पिता श्रीकांत राय रिटायर्ड इंजीनियर हैं. इस घटना के बाद घरावलों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव वालों के अनुसार आज, बुधवार को ब्रजेश का शव गांव लाया जायेगा. जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उसी दिन ही बिहार से लौटा था ब्रजेश: ब्रजेश का परिवार 4 महीने पहले ही नोएडा में शिफ्ट हुआ था. सोमवार को ब्रजेश बिहार से नोएडा लौटा था. सोमवार को लौटने के बाद सीधे ऑफिस चला गया. यहां दोस्तों के बीच पार्टी का प्लान बन गया. ब्रजेश ने पूजा को जब फोन कर बताया कि वो आज लेट आएगा. पूजा ने उससे चॉर्जर देने की बात कही. शाम को पार्टी में जाने से पहले ब्रजेश घर पर पूजा को चॉर्जर देकर गया था. 15 मई को पूजा और ब्रजेश की शादी की 7वीं सालगिरह थी. ब्रजेश का पांच साल का बेटा सार्थक और तीन साल की बेटी भूविका है. 15 मई को सालगिरह के मौके पर पति-पत्नी बाहर घूमने का प्लान बना रहे थे.

ये भी पढ़ें: सासाराम में रात को फोन कर मिलने को बुलाया, पुलिस ने सुबह में किया युवक का शव बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 27, 2022, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.