ETV Bharat / state

सिवान बैंक लूटकांड में ASI निलंबित, ड्यूटी के दौरान लापरवाही के कारण गिरी गाज

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:33 AM IST

सिवान बैंक लूटकांड में एएसआई निलंबित (ASI suspended in Siwan Bank robbery) हो गए हैं. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 30 मई को 5 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में 20 लाख की लूटपाट की थी.

सिवान बैंक लूटकांड में एएसआई निलंबित
सिवान बैंक लूटकांड में एएसआई निलंबित

सिवान: बिहार के सिवान में बैंक लूटकांड (Bank Robbery in Siwan) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) ने गश्ती ड्यूटी पर तैनात एएसआई को निलंबित कर दिया है. एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा पहले महिला थाने में तैनात थे. एक साल पहले ही नगर थाना में उनका ट्रांसफर हुआ था.

ये भी पढ़ें: सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

सिवान बैंक लूटकांड में एएसआई निलंबित: एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को बबुनिया रोड स्थित इंंडियन बैंक की शाखा में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट के मामले में एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा (Siwan SP suspends ASI) को निलंबित कर दिया है. एसपी ने कहा कि मामले में एएसआई की लापरवाही पाई गई है. इस वजह से उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.


कैसे दिया गया लूट की घटना को अंजामः चेहरे पर मॉस्क लगाये 5 की संख्या में अपराधियों ने बैंक के अंदर घूसते ही सबसे पहले कैश कांउटर में तैनात कैशियर के कनपट्टी पर हथियार सटा दिया. इसके बाद अन्य अपराधियों ने बैंक कर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों पर हथियार तान दिया. इसके बाद बैंक कर्मी और ग्राहकों को अलग कर दिया. इस दौरान कुछ अपराधी कैश रूम की तरफ गये और चेस्ट खुलवाकर कैश लेकर आराम से चलते बने. वहीं एक बैंक कर्मी ने बताया कि मामले की बैंक में लगा सीसीटीवी खराब है घटना के समय बंद था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सिवान: बिहार के सिवान में बैंक लूटकांड (Bank Robbery in Siwan) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) ने गश्ती ड्यूटी पर तैनात एएसआई को निलंबित कर दिया है. एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा पहले महिला थाने में तैनात थे. एक साल पहले ही नगर थाना में उनका ट्रांसफर हुआ था.

ये भी पढ़ें: सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

सिवान बैंक लूटकांड में एएसआई निलंबित: एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को बबुनिया रोड स्थित इंंडियन बैंक की शाखा में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट के मामले में एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा (Siwan SP suspends ASI) को निलंबित कर दिया है. एसपी ने कहा कि मामले में एएसआई की लापरवाही पाई गई है. इस वजह से उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.


कैसे दिया गया लूट की घटना को अंजामः चेहरे पर मॉस्क लगाये 5 की संख्या में अपराधियों ने बैंक के अंदर घूसते ही सबसे पहले कैश कांउटर में तैनात कैशियर के कनपट्टी पर हथियार सटा दिया. इसके बाद अन्य अपराधियों ने बैंक कर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों पर हथियार तान दिया. इसके बाद बैंक कर्मी और ग्राहकों को अलग कर दिया. इस दौरान कुछ अपराधी कैश रूम की तरफ गये और चेस्ट खुलवाकर कैश लेकर आराम से चलते बने. वहीं एक बैंक कर्मी ने बताया कि मामले की बैंक में लगा सीसीटीवी खराब है घटना के समय बंद था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.