सीवान: पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बुधवार को समरहणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान विगत दिनों हुए विभिन्न आपराधिक कांडों का उद्भेदन किया. उन्होंने पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी करने पर संतोष व्यक्त किया.
एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि मैरवा थाना के मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप एक बोरे में अज्ञात व्यक्ति के सिर और हाथ कटे शव मिलने की सूचना मिली थी. जहां पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रारंभिक जांच अनुसंधान के क्रम में ही मामले का पर्दाफाश किया. वहीं, हत्या का अभियुक्त राजकुमार मोदनवाल और पूजा देवी को घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मृतक के मोबाइल के साथ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
अपहृत को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
बीते 9 फरवरी को आंसाव थाना क्षेत्र के खरदरा निवासी मोहनलाल पासवान का पुत्र पंकज कुमार पासवान के अपहरण मामले को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई कर अपहृत को मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी के देवरिया जिले के लार थाने से सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण के घटना में शामिल नारायण विश्वकर्मा और रामेश्वर विश्वकर्मा को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ यूपी देवरिया के लार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
आपसी रंजिश में हुई थी मासूम की हत्या
सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार उर्फ टुकटुक के लापता होने की घटना को भी पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया और इस कांड में पुलिस ने तत्परता से उद्भेदन किया. जांच अनुसंधान के क्रम में स्थानीय खगेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. इस मामले में आपसी रंजिश में उक्त मासूम की हत्या कर दी थी.
गोलीकांड का उद्भेदन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट स्थित मुकेश ऑटोमोबाइल के मालिक मुकेश कुमार पर अपराधियों द्वारा किए गए गोलीकांड का उद्भेदन किया गया. जहां नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अजय सिंह का पुत्र रवि कुमार सिंह की गिरफ्तारी की गई. वहीं गोली कांड में शामिल दो अन्य आपराधिक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें - पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहृत डॉक्टर के पोते को किया बरामद, 6 अपहर्ता गिरफ्तार
डकैती कांड में देसी कट्टा बरामद
एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली में रजनीश कुमार दुबे के घर हुए डकैती कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड के अनुसंधान के क्रम में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर से 5 आपराधिक की गिरफ्तारी की गई. जो घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए है. पुलिस ने लूटे गए आभूषण और नकदी बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.