ETV Bharat / state

सिवान में दिनदहाड़े छात्र की हत्या, कॉलेज से लौटते समय मारी गोली

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 1:34 PM IST

सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे दे रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे का है. चैनपुर में बदमाशों (miscreants in chainpur) ने पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी (Polytechnic student shot dead) . सन्नी उर्फ सलमान नाम का यह छात्र कॉलेज से घर लौट रहा था.

चैनपुर में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या के बाद सड़क पर उतरी जनता
चैनपुर में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या के बाद सड़क पर उतरी जनता

सिवान: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश एक से एक बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से निकल भाग रहे हैं. शुक्रवार को करीब 11 बजे के करीब चैनपुर में बदमाशों (miscreants in chainpur) ने पॉलिटेक्निक के छात्र सन्नी उर्फ सलमान की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो आक्रोशित होकर लोगों चैनपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि जिले में अपराध चरम सीमा पर है लेकिन पुलिस कान में तेल डाले बैठी है.

ये भी पढ़ें : - सिवान में अपराधी बेखौफ! घर के दरवाजे पर सामाजिक कार्यकर्ता को गोलियों से भूना


कॉलेज से लौटने के दौरान मारी गोली : चैनपुर बाज़ार के रहने वाले खुर्शीद अली का 17 वर्षीय पुत्र सन्नी उर्फ सलमान रोज की तरह शुक्रवार को भी बावनडीह पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने के लिए सुबह 7:30 बजे घर से निकला था. सलमान कंप्यूटर विज्ञान का छात्र था. कॉलेज से पढ़कर आने के दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसके शव को चैनपुर अंबेडकर चौक के पास रख मुख्य सड़क को जाम कर दिया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगी थी.

चैनपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे : इस घटना के बाद चैनपुर ओपी के थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि बदमाशों की पहले गिरफ्तारी हो तब सड़क जाम हटेगा. पुलिस इस मामले में मीडिया से अभी कुछ भी बोलने से बच रही है.

ये भी पढ़ें : - बेटे के अपहरण का केस नहीं उठाने पर पिता को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

सिवान: जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश एक से एक बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से निकल भाग रहे हैं. शुक्रवार को करीब 11 बजे के करीब चैनपुर में बदमाशों (miscreants in chainpur) ने पॉलिटेक्निक के छात्र सन्नी उर्फ सलमान की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो आक्रोशित होकर लोगों चैनपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि जिले में अपराध चरम सीमा पर है लेकिन पुलिस कान में तेल डाले बैठी है.

ये भी पढ़ें : - सिवान में अपराधी बेखौफ! घर के दरवाजे पर सामाजिक कार्यकर्ता को गोलियों से भूना


कॉलेज से लौटने के दौरान मारी गोली : चैनपुर बाज़ार के रहने वाले खुर्शीद अली का 17 वर्षीय पुत्र सन्नी उर्फ सलमान रोज की तरह शुक्रवार को भी बावनडीह पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने के लिए सुबह 7:30 बजे घर से निकला था. सलमान कंप्यूटर विज्ञान का छात्र था. कॉलेज से पढ़कर आने के दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसके शव को चैनपुर अंबेडकर चौक के पास रख मुख्य सड़क को जाम कर दिया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगी थी.

चैनपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे : इस घटना के बाद चैनपुर ओपी के थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि बदमाशों की पहले गिरफ्तारी हो तब सड़क जाम हटेगा. पुलिस इस मामले में मीडिया से अभी कुछ भी बोलने से बच रही है.

ये भी पढ़ें : - बेटे के अपहरण का केस नहीं उठाने पर पिता को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.