सिवानः बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुठनी मोड़ के पास अपराधियों ने ई-कार्ट नामक कूरियर कंपनी के कार्यालय से सोमवार को 2 लाख रुपये की लूट (Loot From Courier Company office Siwan) की घटना को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने कांड में शामिल 4 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Siwan Police Disclosed Courier Company Loot Case) कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. अपराधियों के पास पुलिस ने 25400 रुपया नकद भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-सिवान में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, 10 मिनट में दूसरी वारदात
"3 दिन पहले ही मैरवा थाना क्षेत्र के हनु बाबा मार्केट में स्थित एक कूरियर ऑफिस से अपराधियों ने 2 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस कांड में 4 अपराधी शामिल थे. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, नाइन एमएम का 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अपराधियों के पास से 25400 नकद बरामद किया गया है. साथ ही कूरियर कंपनी का लिफाफा भी बरामद किया गया है, जिसमें नकद रखा हुआ था."- शैलेश कुमार सिन्हा, सिवान एसपी
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha ) ने बताया कि मैरवा लूट कांड में गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर निवासी नजीर अंसारी के पुत्र नूर हसन अंसारी उर्फ गुड्डन और दरौली थाना क्षेत्र के लहरपुरा निवासी उदय सिंह के पुत्र राजन सिंह के रूप में की गई. बाकी दो अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं लूट की गई शेष राशि की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहासः सिवान एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक बदमाश हाल ही में जेल से छुटकर आया है. पुलिस कांड में शामिल सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. इसके लिए जिला के अलावा पड़ोसी जिले के पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है.