सीवान: दरौली, गुठनी और मैरवा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर विभिन्न लूटकांड में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से दो बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधी दरौली थाने के बलुआ मठिया निवासी चंदन यादव, मुड़ा खुर्द निवासी शुभम सिंह, दरौली निवासी सोहेल खान, असांव थाना के सहसराव निवासी सचिन सिंह और रोहतास जिले के शिवसागर थाना के रफीक पासवान हैं.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडों पर लगी मुहर, इथनॉल उत्पादन पर मिलेगी छूट
कई थानों में दर्ज हैं मामले
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी दरौली, मैरवा और गुठनी थाना क्षेत्र के विभिन्न अपराधिक कांडों में शामिल रहे हैं. इसमें 28 फरवरी को दरौली मोड़ से मोटरसाइकिल चोरी, 6 मार्च को गुठनी के करेजी से मोटरसाइकिल लूट, 10 मार्च को मैरवा के सेवतापुर नहर के पास मोटरसाइकिल लूट, तथा सेलौर चट्टी के पास शौच से लौट रहे युवक को गोली मार रुपये और मोबाइल लूट की घटना थानों में दर्ज है.
उत्तर प्रदेश की सीमाओं से किया शातिरों को गिरफ्तार
लूट की बढ़ती घटनाओं को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष दरौली, मैरवा तथा गुठनी को लेकर एक पुलिस टीम गठित की गई थी. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे विभिन्न स्थानों से शातिरों को गिरफ्तार किया. वहीं, पुछताछ के दौरान अपराधियों ने लूट की उक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.