सिवान: जिले में छठे चरण यानी आगामी 12 मई को मतदान होना है. ऐसे में सिवान से बाहर रह रहे लोग घर वापस आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि वोट महत्वपूर्ण है इसलिए वह मतदान के बाबत सिवान आए हैं.
'गांव में विकास चाहते हैं'
सिवान स्टेशन परिसर पर कुछ यात्रियों ने कहा कि वह गांव में विकास चाहते हैं. तभी अच्छे और योग्य नेता को चुनने के लिए सिवान पहुंचे हैं. चुनावी मुद्दे के बारे में वह रोजगार, शिक्षा की बात करते हैं. वोट डालने के लिए गांव आए लोगों में युवाओं की संख्या ज्यादा है.
बता दें कि सिवान लोकसभा सीट पर महिला प्रत्याशी आमने-सामने हैं. यहां जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की विधायक कविता सिंह और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार हिना शहाब के बीच सीधी टक्कर है.